आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर अभी से ही सभी फ्रैंचाइज़ी तैयारी में जुट गयी हैं. हालाँकि अभी आईपीएल को शुरू होने में काफी समय बाकी है. इसी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने भी आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान को चुन लिया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम केएल राहुल की जगह इस वरिष्ठ खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है.
आपको बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली की टीम में रिटेन होने से मना कर दिया था जिसकी वजह से दिल्ली की टीम को एक कप्तान की आवश्यकता है. केएल राहुल को खरीदने के बाद मीडिया ख़बरें आ रही थी कि उनको दिल्ली की टीम का आईपीएल 2025 में कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन अब ख़बरों की मानें, तो फ्रैंचाइज़ी उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है.
अक्षर पटेल बन सकते हैं IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जा सकता है. अक्षर पिछले कई सालों से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है. इसके पहले वो दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान भी रह चुके है. उनको फ्रैंचाइज़ी के बारे में सभी जानकारी है और दिल्ली की टीम कैसे चलती है इसका अनुभव भी उन्हें है इसलिए उन्हें ये अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.
राहुल नहीं बन सकते हैं कप्तान
हालाँकि पहले राहुल के कप्तान बनने की ख़बरें इसलिए भी आ रही थी क्योंकि राहुल पहले आईपीएल में कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम पिछले 3 सीजन में 2 बार प्लायोफस में क्वालीफाई करने में सफल हुई थी. उन्होंने इस बार लखनऊ की टीम से रिटेन नहीं होने का फैसला लिया था जिसकी वजह से वो इस बार आईपीएल ऑक्शन में आये थे और दिल्ली ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा था.
राहुल ने अब तक आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए कप्तानी की है. हालाँकि पंजाब की टीम को वो कभी भी प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं करा पाए थे. कप्तान बनने के बाद राहुल डिफेंसिव अंदाज में खेलने लगे थे इसलिए उन्हें कप्तानी नहीं दी जा सकती है ताकि वो अपने आक्रामक अंदाज में खेल सकें.