Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सिर्फ नाम के बदनाम हैं केएल राहुल, असली विलेन तो ये 2 खिलाड़ी निकले, इनकी वजह से बेंगलुरु टेस्ट में मिली शर्मनाक हार

KL Rahul is infamous only in name, these two players turned out to be the real villains, because of them there was a shameful defeat in the Bengaluru Test.

केएल राहुल (KL Rahul): टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद फैंस केएल राहुल को इस हार का विलेन बना दिया गया है। लेकिन टीम इंडिया के इस हार के कारण सिर्फ के एल राहुल ही नहीं बल्कि दो खिलाड़ी है जिन्होंने इस मैच में ख़राब प्रदर्शन किया है लेकिन हार का पूरा दारोमदार के एल राहुल के ऊपर डाल दिया गया है।

केएल राहुल को बना दिया गया बलि का बकरा

size-large" src="https://hindi.sportzwiki.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-design-52-4-1024x576.jpg" alt="" width="1024" height="576" />

इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में अपने तीसरे सबसे काम स्कोर पर आल आउट हो गयी है. इंडिया मात्र 46 रनों पर ही सिमट गयी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 36 सालों के बाद उनके घर में कोई मैच हराने में सफल हुई है। टीम इंडिया के इस मैच में हार की वजह मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन भी है।

इन दोनों खिलाडियों के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए पिछले एक दशक में सबसे बड़े मैच विनर रहे है। उनकी और जडेजा की जोड़ी ने टीम इंडिया को न सिर्फ एशिया में बल्कि विदेशों में भी टेस्ट मैच और सीरीज जीतने में अहम् भूमिका निभाई है।

इस मैच में अश्विन का फेल होना ही भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बनी है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में आश्विन को सेट होने का मौका ही नहीं दिया और उनके ऊपर अटैक करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से वो इस मैच में अपनी लय में नहीं दिखे.

अश्विन का ख़राब प्रदर्शन बना हार की वजह

अश्विन ने इस मैच में न बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने दोनों परियों में सिर्फ 15 रन ही बनाये। जबकि पहली इनिंग में उन्होंने 5.90 की इकॉनमी से 94 रन देकर 1 विकेट लिया। हालाँकि दूसरी पारी में उनको सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी कराई गयी जिसमें वो एक भी विकेट नहीं ले पाए।

मोहम्मद सिराज की ख़राब फॉर्म जारी

सिराज भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए बल्कि वो भी इस मैच में अपनी फॉर्म को तलाशते हुए ही दिखे। सिराज भी इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4.70 की इकॉनमी से 84 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए। सिराज ने इस साल घर में 5 मैचों की 10 परियों में सिर्फ 8 विकेट ही लिए है।

Also Read: 3 वनडे खेलने भारत आएगी वेस्टइंडीज, टीम इंडिया के ये 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, रोहित-कोहली को आराम

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!