KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बीते कुछ समय से भारत के लिए लगभग हर मैच खेलते दिखाई दिए हैं। मगर अब आगे उनका खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है। हालियां जानकारी के अनुसार वह इंग्लैंड के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलते दिखाई नहीं देंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार उनके जगह किसी अन्य बल्लेबाज को मौका मिलने जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह बल्लेबाज कौन है, जो केएल राहुल (KL Rahul) को रिप्लेस कर सकता है।
ये बल्लेबाज ले सकता है KL Rahul की जगह
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड वनडे सीरीज के एक भी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिल सकेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खिला सकती है। मालूम हो कि इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम में मौका दिया है।
इस वजह से ऋषभ को मिल सकता है मौक़ा
बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) का बतौर बल्लेबाज हालिया प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया था। इस वजह से उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।
पंत का रिसेंट रिकॉर्ड भी सही है और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी काफी अच्छा किया था। इस वजह से उन्हें ही मौका दिया जा सकता है। ज्ञात हो कि इस सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। इसी वजह से पंत को ही प्राथमिकता दी जा सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। इस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन ऐसा हो सकता है।
कुछ ऐसी है इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का बवंडर, 61 गेंद पर 134 रन, 13 चौके 9 छक्कों की बारिश