केएल राहुल कप्तान, तो क्रुणाल समेत 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट के लिए संभावित टीम इंडिया! 1

केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम को आने वाले समय में काफी टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसी कड़ी में उन्हें वेस्टइंडीज का भी अपने घर दो मैचों की श्रृंखला के लिए सामना करना है. टीम इंडिया का आने वाले समय में कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है.

इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या के साथ तीन और खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं.

KL Rahul बन सकते हैं कप्तान

केएल राहुल कप्तान, तो क्रुणाल समेत 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट के लिए संभावित टीम इंडिया! 2

राहुल (KL Rahul) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि भारत को लगातार मुकाबले खेलने हैं और इसी कड़ी में इस सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. इस श्रृंखला में सीनियर प्लेयर्स को वर्क लोड मैनेजमेंट को देखते हुए आराम दिया जा सकता है.

राहुल इससे पहले भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और ऐसे में एक बार फिर से उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. राहुल तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.

क्रुणाल समेत तीन खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

क्रुणाल पांड्या को इस सीरीज में पहली बार मौका दिया जा सकता है और उनका डेब्यू हो सकता है. क्रुणाल भारत के लिए टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें अब टेस्ट मैचों में भी मौका दिया जा सकता है. क्रुणाल के अलावा आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले शशांक सिंह का डेब्यू हो सकता है और उन्हें मौका मिल सकता है.

शशांक फ़िलहाल 32 वर्ष के हैं और वे अपना डेब्यू कर सकते हैं. उनके अलावा तीसरे खिलाड़ी के तौर पर तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का नाम शामिल हो सकता है. मोहित को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जा सकता है और ये तीनों ही खिलाड़ी राहुल (KL Rahul)  की कप्तानी में डेब्यू कर सकते हैं.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये सीरीज साल 2025 में अक्टूबर में खेली जा सकती है. हालाँकि, इसको लेकर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में अब देखना होगा कि इसके लिए कार्यक्रम की घोषणा कब तक होती है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी-संजू को आखिरी मौका, तो अर्जुन समेत 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान!