KL Rahul: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल एशिया कप (Asia Cup) में व्यस्त है। पूरी टीम टूर्नामेंट के लिए दुबई पहुंच चुकी है साथ ही आज से टीम ने प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितबंर से होगी और इसका खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए अभी से बीसीसीआई अपनी रणनीति तैयार कर रही है।
बोर्ड अभी से ही खिलाड़ियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। बीसीसीआई मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चुनाव लगभग कर लिया है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है तो वहीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
अक्टूबर में टेस्ट सीरीज के लिए भिडे़गी भारत-वेस्टइंडीज
टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप के लिए दुबई में जहां पर टीम टूर्नामेंट के लिए प्रैक्टिस में जुटी हुई है। इस टूर्नामेंटे के तुरंत बात ही भारत और वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। सीरीज के लिए इंडीज टीम अक्टूबर में भारत के दौरे पर रहेगी। 02 से 06 अक्टूबर के बीच पहला मैच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आखिरी बार भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए साल 2023 में भिड़े थे।
केएल राहुल को सौंपी जा सकती है कप्तानी
सीरीज के शुरु होने से पहले ही इसे लेकर एक रिपोर्ट्स आ रही है। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि घर में होने वाले इस सीरीज में बीसीसीआई मैनेजमेंट विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सीरीज एशिया कप के तुरंत बाद खेला जाना है और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं जिस कारण उम्मीदतन उन्हें इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
जिसके बाद बोर्ड यह जिम्मेदारी केएल राहुल को ही सौंप सकती है। साथ ही यह विदेश दौरा भी नहीं भारत के घरेलू मैदान पर सीरीज संपन्न होना है। जिस कारण केएल राहुल के लिए इस सीरीज में कप्तानी करना आसान होगा। साथ ही एशिया कप में हिस्सा लेने वाले जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
उपकप्तानी संभालते दिख सकते हैं रविंद्र जडेजा
कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई (BCCI) इस सीरीज के लिए विश्व स्तरीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भारत का उपकप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल टीम के नियमित कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी फिलहाल चोटिल हैं और वह कब तक पूरी तरह से ठीक होकर टीम में वापसी करेंगे इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है। साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी इसमें वर्कलोड के कारण आराम दिया जा सकता है, तो बीसीसीआई के समक्ष जडेजा से बेहतर दूसरा विकल्प नहीं है।
ND vs WI टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट- 02-06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम 9:30 AM
दूसार टेस्ट- 10-14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, 9:30 AM
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक इसके लिए बोर्ड ने आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं किया है।
FAQs
IND vs WI टेस्ट सीरीज कब से शुरु होगा?
भारत का नियमित टेस्ट कप्तान कौन है?