Posted inक्रिकेट न्यूज़

केएल राहुल कप्तान, पंत उपकप्तान, तो रोहित-कोहली नहीं होंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा, ये 18 खिलाड़ी जा सकते UK

KL Rahul

KL Rahul: भारतीय टीम वर्तमान में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में भारत ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट से मात दी थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है। टी20 के तुरंत बाद भारत को इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है।

साथ ही आने वाले समय में टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित शर्मा नहीं बल्कि केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी।

इंग्लैंड सीरीज में नहीं रोहित-कोहली

KL Rahul

भारत को आने वाले समय में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है, जून में भारत इंग्लैंड दौरे पर होगी। जिसके लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट्स आ रही है कि इस सीरीज से पहले ही दोनों खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

दोनों खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिस कारण दोनों का आगे टेस्ट करियर को जारी रखना मुश्किल है। रोहित के खराब फॉर्म के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी मैच से ड्रॉप भी किया गया था।

KL Rahul कप्तान, तो पंत हो सकते हैं उपकप्तान

बता दें इस सीरीज के लिए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, तो वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाया जा सकता है। बता दें राहुल ने पहले भी टेस्ट में भारत की कमान संभाली है। राहुल ने साल 2022 में 3 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है। जिसमें राहुल ने 2 मैच में जीत दर्ज की तो वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है। पंत ने इससे पहले भी उपकप्तानी की जिम्मेदारी उठाई है। अभी हाल में हुए बॉर्डर गास्कर ट्रॉफी सीरीज में पंत को 2 मैचों में टीम का उपकप्तान बनाया गया था।

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत का संभावित टीम

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरण, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल,  ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुश कोटियान ,हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्म सिराज।

Disclaimer: इस सीरीज के लिए अभी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही टीम की घोषणा हो सकती है। यह लेखक द्वारा लिखित अपनी टीम है।

यह भी पढ़ें: सूर्यवंशी-गायकवाड़-मलिक समेत ये 15 भारतीय खिलाड़ी तालिबानी शासन में जा सकते अफ़ग़ानिस्तान, 5 खिलाड़ियों का सरप्राइज डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!