RCB

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के सीजन में कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में काफी अच्छा रहा था. सीजन की ख़राब शुरुआत के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई कर पाने में सफल रही थी.

इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम मैनेजमेंट में मौजूद सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल करके उन्हें कप्तान नियुक्त करना चाह रही है. वहीं दूसरी तरफ फ्रेंचाइजी डु प्लेसिस और मैक्सवेल की छुट्टी कर सकती है. उसके साथ- साथ ऐसा भी माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम विराट कोहली समेत 15 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

केएल राहुल बने RCB के कप्तान

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से सीजन के लिए एक नए कप्तान की तलाश में है. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बेंगलुरु की टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को बतौर कप्तान कंसीडर करना चाह रही है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जायंट्स के बजाए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

डु प्लेसिस-मैक्सवेल की हो सकती है छुट्टी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी टीम के मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को अगले आईपीएल सीजन से पहले रिलीज़ करने का फैसला कर सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अब 40 वर्ष के है. ऐसे में अब उनके लिए आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेल पाना कठिन हो जाएगा वहीं दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन काफी औसतन रहा था. जिस कारण से टीम मैनेजमेंट इस तरह का फैसला ले सकती है.

विराट समेत 15 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) से पहले अपने टीम स्क्वॉड में मौजूद 25 खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को रिटेन करना का फैसला कर सकती है. सूत्रों की माने तो टीम मैनेजमेंट विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, अनुज रावत, सौरभ चौहान, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और स्वप्निल सिंह को रिटेन कर सकती है.

यह भी पढ़े: ‘वो दोनों नहीं खेलना…’, आखिरकार जय शाह ने किया खुलासा, बताया क्यों रोहित-विराट नहीं खेलना चाहते घरेलू क्रिकेट