Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका टेस्ट सीरीज से हो सकती है केएल राहुल की छुट्टी, ये 3 ओपनर्स उन्हें रिप्लेस करने का रखते दम

KL Rahul may be dropped from the Sri Lanka Test series, these 3 openers have the potential to replace him.

केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक लंबे समय से खेलते चले आ रहे हैं। लेकिन अभी तक वह उस तरह का इंपैक्ट नहीं छोड़ सके हैं, जैसा कि उनसे उम्मीद की जाती है। राहुल ने इंडियन टीम के लिए साल 2014 में ही टेस्ट डेब्यू कर लिया था और तब से अब तक वह 67 मैच खेल चुके हैं। लेकिन इस दौरान उनका औसत 36 का भी नहीं है।

उन्होंने 67 मैचों की 118 पारियों में 4053 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 11 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। ओवरऑल वह टेस्ट में फ्लॉप ही रहे हैं खासकर इंडियन कंडीशन में। उनके लगातार फ्लॉप होने के कारण ही अब मैनेजमेंट उनसे ऊपर देख सकती है। यानी अगली टेस्ट सीरीज में हमें राहुल के जगह कोई अन्य खिलाड़ी नजर आ सकता है। तो आइए तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं, जो राहुल (KL Rahul) के जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं।

KL Rahul की जगह इन्हें मिल सकता है मौका

KL Rahul
KL Rahul

इंडियन क्रिकेट टीम को अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है, जो कि श्रीलंका में खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज अगस्त के महीने में होगी और इस दौरान हमें केएल राहुल (KL Rahul) के जगह बतौर ओपनर जो खिलाड़ी नजर आ सकते हैं वो ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन और ईशान किशन हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

ऋतुराज बीते कुछ समय से काफी कमाल का प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। इंडिया ए और डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया है, जिस वजह से उन्हें भारतीय वनडे टीम में भी कमबैक का मौका मिल गया है और अगर वह थोड़ा बहुत और अच्छा करेंगे तो उनकी टेस्ट टीम में भी बतौर ओपनर एंट्री हो सकती है।

ऋतु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कुल 3146 रन बनाए हैं। उन्होंने 43 मैचों की 73 पारियों में 45.59 की औसत से यह कारनामा किया है। 195 के बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने 9 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)

अभिमन्यु ईश्वरन इस समय भारत के वन ऑफ द बेस्ट रेड बॉल बल्लेबाजों में से हैं। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी आतंक मचाया हुआ है। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह न होने की वजह से अब तक खेलने का मौका नहीं मिल पाया। मगर केएल राहुल (KL Rahul) के एग्जिट के बाद वह ओपन कर सकते हैं। /ईश्वरन ने 109 मैचों की 187 पारियों में 8136 रन बना रखे हैं। उन्होंने 233 के बेस्ट स्कोर के साथ 27 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। उनका औसत 47.85 का है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ODI सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंचे विराट कोहली, चश्मे और कैप लगाकर नए लुक में आए नजर

ईशान किशन (Ishan Kishan)

भारत के वन ऑफ द बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन भी केएल राहुल (KL Rahul) के जाने के बाद ओपनिंग करने के दावेदार बन सकते हैं। ईशान ने इंडिया के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 78 की औसत से 78 रन बनाए हैं। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 64 मैचों की 105 पारियों में 3893 रन बना रखे हैं।

उन्होंने 273 के बेस्ट स्कोर के साथ 9 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं। ईशान का औसत 39.72 का है। ईशान ने भारत के लिए अब तक जितना भी खेला है उसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस वजह से वह हमें दिखाई दे सकते हैं।

FAQs

केएल राहुल ने टेस्ट में कितने रन बनाए हैं?

केएल राहुल ने टेस्ट में 67 मैचों की 118 पारियों में 4053 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के पूरे शेड्यूल की हुई अधिकारिक घोषणा, इन तारीखों को रखे गए टीम इंडिया के ग्रुप वाले 4 मैच

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!