KL Rahul may be out of the next 3 tests of Border-Gavaskar series, this stormy batsman will replace him

बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) खेल रही है. दोनों टीमें फिलहाल दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. हालाँकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद टीम इंडिया पर अब बहुत सवाल खड़े होने लगे है.

कई बल्लेबाजों की ख़राब फॉर्म चिंता का विषय है जिसकी वजह से उन्हें आगे इस सीरीज से ड्राप किया जा सकता है. टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी 3 मैचों से बाहर हो सकते है. और उनकी जगह पर इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में मौका दिया जा सकता है.

Border Gavaskar Series में राहुल हो सकते हैं ड्राप

केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अगले 3 टेस्ट से हो सकते बाहर, ये तूफानी बल्लेबाज करेगा रिप्लेस 1

राहुल ने पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था लेकिन अगले मैच में रोहित की वापसी के बाद ही राहुल ओपनिंग करने आए थे और वो उस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए और अपना विकेट सस्ते में फेंककर चले गए थे.

रोहित शर्मा की वापसी के बाद से ही टीम चयन में लगातार मुश्किलें आ रही थी क्योंकि राहुल ने पहले मैच में ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हें ड्राप नहीं किया जा सकता था लेकिन अब इस मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.

Border Gavaskar Series में राहुल की जगह जुरेल को मिल सकता है मौका

सीरीज के बचे मैचों में रोहित शर्मा अपनी ओरिजिनल जगह ओपनिंग पर आ सकते है और राहुल को टीम से ड्राप किया जा सकता है. वहीँ राहुल की जगह पर टीम में ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. ध्रुव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए अनऑफिसियल मैचों में शानदार पारियां खेलते हुए अर्धशतक लगाया था. जिसकी वजह से अब उन्हें राहुल की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है.

ध्रुव जुरेल का टैलेंट किसी से छुपा नहीं है लेकिन उनको टीम में मौका नहीं दिया जा रहा था. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत की वापसी के बाद उनको ज्यादा मौके नहीं मिल सकें है लेकिन अब राहुल की जगह पर उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.

Also Read: वापसी के साथ ही ऋतुराज कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी जा सकती भारत की 15 सदस्यीय C टीम