KL Rahul
KL Rahul

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों बांगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है, कहा जा रहा है कि, अगर केएल राहुल इस सीरीज में प्रदर्शन करने में सफल नहीं होते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

लेकिन हालिया रिपोर्ट्स को सुनने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) के सभी समर्थक बहुत मायूस हो गए हैं, दरअसल बात यह है कि, केएल राहुल के हवाले से यह खबर आ रही है कि, सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul होंगे दूसरे मैच से बाहर

KL Rahul

बीसीसीआई की चयनसमिति ने केएल राहुल (KL Rahul) को भले ही दूसरे मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा बना लिया है, लेकिन ये दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में असफल होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि, टीम मैनेजमेंट पहले मैच में इनके जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव अप्रोच से खुश नहीं है, इसी वजह से इन्हें बाहर निकाला जाएगा। केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले मुकाबले की पहली पारी में 52 गेदों में 16 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में इन्होंने 19 गेदों में 22 रन बनाए हैं।

ये खिलाड़ी करेगा KL Rahul को रिप्लेस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सूत्रों की मानें तो इनकी जगह पर मैनेजमेंट बेहतरीन बल्लेबाज सरफराज खान को मौका दे सकती है। कहा जा रहा है कि, अगर सरफराज खान ने इस मैच में बेहतरीन खेल दिखा दिया तो फिर केएल राहुल (KL Rahul) के लिए भारतीय टीम में चयन के दरवाजे हमेशा के लिए बंद होते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इस प्रकार है सरफराज खान का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के छोटे से टेस्ट करियर में खले गए 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 50.00 की औसत से 200 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं इनका डोमेस्टिक क्रिकेट करियर भी बेहद ही शानदार रहा है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – IND vs BAN, STATS: भारत-बांग्लादेश मैच में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर बने अश्विन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...