KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जो बीते समय से ख़राब फॉर्म से गुज़र रहे है. उनके आउट ऑफ़ फॉर्म होने के बावजूद सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम स्क्वॉड में शामिल किया था लेकिन इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलियाई दौरा शुरू होने से पहले चोटिल हो गए है.

जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी रातोंरात ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक ऐसे ओपनर को शामिल कर सकती है जिन्होंने बीते 2 वर्षों में टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है.

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल पर्थ टेस्ट मैच से पहले हुए चोटिल

KL Rahul

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि केएल राहुल आज (15 नवंबर) की सुबह को पर्थ के मैदान पर सेंट्रल विकेट प्रैक्टिस कर रहे थे. उस दौरान बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद उनकी हाथों पर जा लगी. जिसके बाद उन्हें फील्ड छोड़ना पड़ा. ऐसे में अगर केएल राहुल की इंजरी गंभीर होती है तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने से पहले यह टीम इंडिया के बड़ा झटका होगा.

केएल राहुल के बाहर होने पर भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा ओपनर

केएल राहुल (KL Rahul) के हाथो में लगी चोट अगर गंभीर होती है तो सेलेक्शन कमेटी केएल राहुल की जगह पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ बतौर ओपनर किसी बल्लेबाज़ के विकल्प के रूप में भारत से किसी अनुभवी भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ न तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न ही केएल राहुल बल्कि कोई नया ओपनर टीम इंडिया की पारी शुरुआत करते हुए नजर आ सकता है.

Advertisment
Advertisment

मयंक अग्रवाल की हो सकती है एंट्री

साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने से लेकर अब तक मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को भारतीय टीम के लिए 21 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. इन 21 मुकाबलो में मयंक अग्रवाल ने 41 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1488 रन बनाए है. मयंक अग्रवाल ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 4 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारी खेली है.

मयंक अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में खेला था. बीते 2 सालो में मयंक अग्रवाल को भी एक भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन पर्थ टेस्ट मैच से पहले केएल राहुल सीरीज से बाहर हो जाते है तो मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते है.

यह भी पढ़े: रोहित-कोहली से पहले इस 32 वर्षीय दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट से लिया संन्यास, अब कभी नहीं खेलेगा लंबा फॉर्मेट