केएल राहुल (KL Rahul): 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाना है। क्योंकि, भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगी। जबकि बाकी की टीमों का मुकाबला पाकिस्तान में खेले जाने हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को जगह नहीं मिल सकती है। वहीं, संजू सैमसन भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकते हैं और इन दोनों की जगह एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है।
KL Rahul हो सकते हैं बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, केएल राहुल का वर्ल्ड कप 2023 के बाद खेले गए 2 वनडे सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
जिसके चलते अब राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया जा सकता है। केएल राहुल का प्रदर्शन अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी औसतन रहा है। जिसके चलते बीसीसीआई राहुल की तरफ नहीं देख रही है। केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में चोट के चलते बाहर हो गए।
संजू सैमसन को भी नहीं मिल सकती है जगह
जबकि इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, संजू सैमसन को काफी लंबे समय से वनडे टीम में मौका नहीं मिला है। जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। सैमसन ने आखिरी बार वनडे मुकाबला 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
इस विकेटकीपर को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर युवा खिलाड़ी ईशान किशन को मिल सकता है। ईशान किशन का घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते अब उनकी टीम में जगह बनती नजर आ रही है। ईशान किशन के अलावा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।