KL Rahul

KL Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है, लेकिन इसके बादवजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। कल हुए चैंपियंस ट्रॉफी के ऐलान में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। टीम के अनाउंसमेंट के बाद से चर्चा होने लगी थी कि सीरीज और टूर्नामेंट के लिए किसे प्लेइंग में जगह मिल सकती है। लेकिन अब खबर आ रही  है कि चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले केएल राहुल की छुट्टी हो जाएगी। उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग मे नहीं मिलेगा खेलने का मौका

केएल राहुल की चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी! नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच, ये खतरनाक विकेटकीपर करेगा रिप्लेस 1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। आज से एक महीने बाद ही टूर्नामेंट  की शुरुआत हो जाएगी। टूर्नामेंट को लेकर एक खबर आ रही है कि केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग का हिस्सा नहीं होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि टूर्नामेंट में राहुल  की जगह ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मैनेजमेंट की पहली पसंद ऋषभ पंत हैं। पंत को टीम की प्लेइंग में जगह मिलेगा।

रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे राहुल

भारतीय टीम के खराब फॉर्म के बाद बीसीसीआई ने बल्लेबाजों को फटकार लगाई थी। बीसीसीआई कहना है कि स्टार खिलाड़ियों को भी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए जो खिलाड़ी ऐसा नहीं करेंगे उनके लिए मुश्किल हो सकती है। जिसके बाद से टीम के सीनियर खिलाड़ि रोहित शर्मा, विराट कोहली और भी अन्य खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी में खेलने की खबर आ रही थी। लेकिन उसके बाद अब खबर आ रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अब  रणजी ट्रॉफी नहीं  खेलेंगे। उनकी कोहनी में दर्द की समस्या उबरकर सामने आई है।

हाल में रहे फ्लॉप

दरअसल केएल राहुल हाल में प्रदर्शन करने में फ्लॉप रहे। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो वह अच्छा था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल को ने काफी निराश किया। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी राहुल कोई खाम कमाल नहीं कर पाए थे। अभी उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड में सेलेक्ट किया गया है। राहुल  अगर उसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना बेहद मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! रोहित समेत चैंपियंस ट्रॉफी वाले 4 खिलाड़ी बाहर