KL Rahul out of England ODI series! This explosive batsman can replace him

केएल राहुल (KL Rahul): इंग्लैंड और इंडिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। ये सीरीज 3 मैचों की होगी और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दोनों टीमों की ये आखिरी वनडे सीरीज है। इस सीरीज के टीमें अपने प्लांस को भी परखना चाहेंगी ताकि वो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर सकें। इसी के पहले ही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है जबकि उनकी जगह पर इस ताबड़तोड़ खिलाड़ी को जगह दी जा सकती है।

KL Rahul हो सकते हैं टीम से ड्रॉप 

इंग्लैंड ODI सीरीज से केएल राहुल की छुट्टी! ये विस्फोटक बल्लेबाज कर सकता रिप्लेस  1

आपको बता दें, कि राहुल की जगह वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से ही वो लगातार हर फॉर्मेट में लेफ्ट और राइट के कॉम्बिनेशन का प्रयोग लगातार कर रहे है।

राइट लेफ्ट के कॉम्बिनेशन की वजह से मिल सकता हैं ऋषभ को मौका 

राहुल ने कुछ खराब नहीं किया है लेकिन वो राइट हैंडेड बल्लेबाज है और अगर वो टीम में खेलते है तो भारत के टॉप 6 बल्लेबाज सभी दांए हाथ के ही हो जाएंगे और ऐसे में लेफ्ट आर्म स्पिनर और लेग स्पिनर के लिए गेंदबाजी करना आसान हो सकता है। इसी की काट ढूंढने के लिए टीम में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है, ताकि जब स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हो तो उन्हें ऊपर भेजकर उनकी लय बिगाड़ी जा सकें।

ऋषभ को मिल सकती हैं जगह 

ऋषभ को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भी मौका दिया गया था और अब भी टीम मैनेजमेंट उन्हीं के ऊपर भरोसा जता सकती है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दे सकती है।

यहीं नहीं आपको बता दें, कि टीम इंडिया ने नागपुर में होने वाले वनडे के पहले प्रैक्टिस की थी और उस दौरान राहुल नहीं बल्कि ऋषभ पंत कीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम मैनेजमेंट राहुल के पहले ऋषभ को मौका दे सकती है। ऋषभ पंत को बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को मैच भी जिताए है एक वजह ये भी है जिसके कारण उन्हें पहले मौका मिल सकता है।

Also Read: नए कप्तान-उपकप्तान के साथ MI के दुश्मन को मौका, तो 3 खूंखार ऑलराउंडर्स भी शामिल, IPL 2025 में ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग 11