KL Rahul

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज में भारत ने पहले मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया। भले ही टीम ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया हो लेकिन एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे। राहुल एक बार फिर से इस मैच में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनके ऐसे प्रदर्शन को देखकर उन्हें अगले वनडे मुकाबले की प्लेइंग से बाहर किया जा सकता है।

इंग्लैंड ODI सीरीज से बाहर हो सकते हैं KL Rahul!

KL Rahul

गुरुवार यानि की 6 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आए। इस मैच में राहुल एक बार फिर से रन बनाने में नाकाम रहे और आदिल रशिद की गेंद पर आउट हो गए।

बता दें भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाना है जिसमें भारतीय टीम को इस सीरीज में प्रदर्शन करना जरूरी है। राहुल के इस प्रदर्शन देखकर उनका अगले मुकाबले में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। राहुल के प्रदर्शन पर पहले से भी संशय था।

राहुल का हालिया प्रदर्शन

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। राहुल के इस खराब फॉर्म के बाद उनसे इस सीरीज के लिए अच्छे फॉर्म की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें राहुल इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे। अगर राहुल के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने पिछली 6 पारियों में 2, 26, 43, 4, 13, 24, 0 रन बनाए हैं।

कटक वनडे में राहुल की जगह पंत आ सकते हैं नजर

बता दें टीम को अगला वनडे मुकाबला कटक में 9 फरवरी को खेलना है। नागपुर में राहुल के प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले वनडे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को जगह मिल सकती है। इसके बाद टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाना है, जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। जिस कारण रोहित ऋषभ पंत को अगले मुकाबले में टेस्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कटक ODI में विराट कोहली की वापसी, ये खिलाड़ी बनेगा बलि का बकरा, इसी को करेंगे रिप्लेस