IPL 2025 : देश की मशहूर लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज अब महज़ कुछ ही दिनों में होने वाला है. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इसको लेकर सभी टीमें लगभग तैयार नजर आ रही है. बता दें इस बार का आईपीएल काफी रोमांचक होने वाला है. इस बार आईपीएल में कई खिलाड़ी आपको अलग टीमों के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं. दरअसल इस बार आईपीएल में मेगा ऑक्शन हुआ जिसके बाद खिलाड़ियों के बड़ा फेरबदल हुआ है. वहीं लखनऊ के कप्तान रहे के एल राहुल भी एक नई टीम के साथ नजर आने वाले हैं.
दिल्ली के लिए नहीं खेलेंगे राहुल
दरअसल इस बार के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा है. ऐसे में टीम को राहुल से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं लेकिन इन उम्मीदों पर के एल राहुल पानी फेर सकते हैं. खबरों की माने तो राहुल दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग 11 से पहले कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है.
दरअसल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इसी समय उनकी डिलीवरी हो सकती है. ऐसे में राहुल इस खूबसूरत पल को संजो कर रखना चाहते हैं इस कारण वो अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ रहना पसंद करेंगे.
राहुल की जगह ये खिलाड़ी खेलेगा मुकाबला
ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक राहुल की जगह टीम में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज त्रिसंत स्टब्स को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. बता दें आईपीएल का महामुकाबला 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
वहीं अगर राहुल के टीम की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ 24 मार्च को खेला जाएगा. वहीं दिल्ली अपना दूसरा मुकाबला 30 मार्च को हैदराबाद के सामने खेलेगी. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ये सब महज़ एक कयास है.