KL Rahul out of New Zealand match! He will not play the match due to this reason, this match winner will replace him in the playing 11

KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलते दिखाई देने वाली है। यह मैच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले केएल राहुल (KL Rahul) के फैंस के लिए काफी बुरी खबर सामने आई है।

खबर के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ होने जा रहे मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकते हैं। खबर की मानें तो उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर केएल राहुल (KL Rahul) के जगह किसे मौका मिल सकता है।

न्यूज़ीलैंड मैच से बाहर हो सकते हैं KL Rahul

kl rahul

बता दें कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मैच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है, जोकि सिर्फ एक औपचारिकता मात्र है। चूंकि दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेन्ट केएल राहुल (KL Rahul) को आराम देकर दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है।

पंत को मिल सकता है मौक़ा

मालूम हो कि केएल राहुल (KL Rahul) के वजह से ऋषभ पंत को काफी लम्बे समय से कोई वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट राहुल को आराम देकर पंत को मौका दे सकती है। ताकि पंत को अपना दम दिखाने का मौका मिल सके। साथ ही साथ राहुल फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार हो सकें।

हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर अगले मैच की प्लेइंग 11 को लेकर कोई जानकारी नहीं दे दी जाती कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इतना जरूर तय है कि इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में हल्का-फुल्का बदलाव देखने को मिल सकता है।

कुछ ऐसी है हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित! रिंकू-अर्जुन का डेब्यू, हार्दिक की सालों बाद वापसी