सिडनी टेस्ट (Sydney Test): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. 5 मैचों की सीरीज के 4 मैच खले जा चुके है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया को मेलबर्न में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जायेगा. टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को सिडनी टेस्ट (Sydney Test) मैच से बाहर किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि केएल राहुल की जगह पर किस खिलाड़ी को टीम में जगह दी जा सकती है.
Sydney Test से राहुल हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया के इस सीरीज के हाईएस्ट रन स्कोरर में से एक रहें केएल राहुल को सिडनी टेस्ट में से ड्राप किया जा सकता है. राहुल का मेलबर्न टेस्ट में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 24 रन बनाये थे. राहुल दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गये थे जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन शानदार
शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उनका ऑस्ट्रेलिया में भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी हो सकती है. गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 14 पारियों में 38.76 की औसत से 504 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 शतक लगाया है, जबकि 2 अर्धशतक लगाने में सफल हुए है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड है शानदार
गिल का ऑस्ट्रेलिया में भी प्रदर्शन बहुत शानदार है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की 9 पारियों में 39.87 की औसत से 319 रन बनाये है. वो ऑस्ट्रेलिया में कोई शतक नहीं लगा पाए है लेकिन उन्होंने दो अर्धशतक लगाए है. जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन रहा है.
उनकी गाबा में खेली गई पारी को शायद ही कोई भारतीय फैन भुला हो. उनकी पारी की वजह से ही टीम इंडिया को गाबा टेस्ट में मैच जीतने में सफल हुई थी.