KL Rahul: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए अब बीसीसीआई टीम का अनाउंसमेंट किसी भी वक्त कर सकती है।
बता दें इसी के साथ खबर आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज वनडे सीरीज के लिए टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर किया जा सकता है। राहुल को ये खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज रिप्लेस कर सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से KL Rahul बाहर!
इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हलचल तेज हो गई है। 6 फरवरी से शुरु हो रहे इंग्लैंड सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज को बाहर किया जा सकता है। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ रन स्कोर करने वाले खिलाड़ियों मे आते हैं उन्होंने BGT सीरीज की 10 पारियों में 30.66 पारियों में 276 रन बनाए हैं। उसके बाद भी उन्हें सीरीज से बाहर किया जा सकता है।
KL Rahul is rested for the ODIs vs England. That means Rishabh Pant and Sanju Samson would be selected as keepers.#SanjuSamson #ChampionsTrophy2025
pic.twitter.com/ZItCQsZj3h— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) January 9, 2025
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस !
अगर केएल राहुल इस सीरीज से बाहर होते हैं तो उन्हें कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत रिप्लेस कर सकते हैं। राहुल के रिप्लेसमेंट में पंत से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है। बता दें बीसीसीआई के एक सूत्र ने PTI के बताया कि केएल राहुल को इंग्लैंड सीरीज में आराम दिया जाएगा, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के सेलेक्शन के लिए बिलकुल उपलब्ध हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद उन्हें आराम दिया जा रहा है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर सकें।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन खिलाड़ियों के बीच होगी सेलेक्शन की लड़ाई
सभी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट का हिस्सा बनना चाहेंगे, जिस कारण वह टीम में सेलेक्ट होने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज के स्लॉट के लिए तीन खिलाड़ियों में मुख्य रूप से लड़ाई चलेगी जिनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन शामिल हैं। तीनों की खिलाड़ी इस टूर्नामेंट सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड किसे मौका देती है। बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं जिस काम वह भी इसके प्रबल दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें: इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों के चैंपियंस ट्रॉफी चयन पर लटकी तलवार, चयनकर्ता बाहर का दिखा सकते रास्ता