केएल राहुल (KL Rahul): श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के मैदान पर रविवार को खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
जिसके चलते अब राहुल को वनडे टीम से भी बाहर होना पड़ सकता है। वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलोंबो के मैदान पर ही 7 अगस्त को खेला जाना है। तीसरे वनडे मुकाबले में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अब बड़ा फैसला ले सकते हैं और केएल राहुल को बाहर कर टीम में विराट कोहली के चेले को जगह दे सकते हैं।
KL Rahul खाता भी नहीं खोल पाए
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका ने 50 ओवर में 241 रनों का लक्ष्य दी। जिसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।
लेकिन टीम को केएल राहुल (KL Rahul) से उम्मीद थी। लेकिन राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। जिसके चलते अब उनपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। राहुल पहले वनडे मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे।
अब कोहली के चेले को मिल सकती है जगह
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी यह सीरीज कुछ खास नहीं रही है। क्योंकि, कोहली पहले दोनों मुकाबलों में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। हालांकि, अब कोहली के बहुत बड़े फैन और टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रियान पराग को केएल राहुल की जगह तीसरे वनडे मुकाबले में मौका मिल सकता है।
रियान पराग अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था ,जिसके चलते अब रियान पराग को वनडे में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
राहुल की हो सकती है टीम से छुट्टी
बता दें कि, केएल राहुल को टी20 फॉर्मेट में साल 2022 से मौका नहीं मिल रहा है। जबकि अब राहुल को वनडे फॉर्मेट से भी हमेशा के लिए बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में राहुल पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। जिसके चलते अब हेड कोच गंभीर वनडे से भी राहुल की हमेशा के लिए छुट्टी कर सकते हैं।