Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

DRS के मामले में MS Dhoni के भी उस्ताद निकले KL Rahul, अंपायर की चीटिंग को किया एक्सपोज, तो मिला 16.30 करोड़ का विकेट

KL Rahul
KL Rahul

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली केलिए खेलते हुए राहुल का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने अभी तक में कई बेहतरीन पारियां भी खेल दी हैं। केएल राहुल (KL Rahul) आज यानी कि, 13 अप्रैल के दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में विकेटकीपर की भूमिका में हैं और इस मुकाबले में इन्होंने एक ऐसा रिव्यू लिया जिसके बाद कहा जाने लगा है कि, ये रिव्यू लेने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से भी बेहतर हैं। रिव्यू लेने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को उनका पहला विकेट मिला है।

KL Rahul ने लिया शानदार रिव्यू

KL Rahul proved to be a better master than MS Dhoni in the matter of DRS, he exposed the cheating of the umpire and got a wicket worth 16 crores
KL Rahul proved to be a better master than MS Dhoni in the matter of DRS, he exposed the cheating of the umpire and got a wicket worth 16 crores

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अरुण जेटली मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार रिव्यू लिया और इस रिव्यू की बदौलत ही टीम को पहला विकेट मिला। जब विपराज निगम गेंदबाजी कर रहे थे तो उस समय क्रीज में रोहित शर्मा मौजूद थे और गेंद सीधे रोहित शर्मा के पैड में लगी लेकिन अंपायर ने रोहित को नॉटआउट करार दिया। कहा जा रहा है कि, अंपायर्स जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में आते हैं तो फिर आँखों में पट्टी बांधकर मैदान में आते हैं। इन्हें सीधे आउट होता खिलाड़ी भी दिखाई नहीं देता है।

मगर केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तान अक्षर पटेल को बताया कि, ये आउट है और रिव्यू लिया गया और रोहित शर्मा लेग बिफोर आउट हुए। कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर यहाँ तक कहने लगे कि, इनकी डीसीजन लेने की क्षमता एमएस धोनी (MS Dhoni) से भी बेहतर है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इन्होंने इस साल एक भी बार 20 रनों के आकड़े को नहीं छुआ है। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 11.20 की खराब औसत और 136.58 के स्ट्राइक रेट से कुल 56 रन बनाए हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 18 रन है जो इन्होंने आज बनाए हैं। सोशल मीडिया पर अब रोहित शर्मा को बाहर बिठाने की मांग तेज हो गयी है और कहा जा रहा है कि, जिस दिन ये बाहर बैठेंगे टीम जीतना शुरू कर देगी।

इसे भी पढ़ें – IPL इतिहास का सबसे खूबसूरत पल, बैसाखी के सहारे चलकर Virat Kohli से मिलने पहुंचे कोच Rahul Dravid, वीडियो वायरल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!