बतौर खिलाड़ी केएल राहुल LSG में रिटेन, लेकिन IPL 2025 में टीम का नया कैप्टन होगा ये खिलाड़ी 1

केएल राहुल (KL Rahul): आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रैंचाइजी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं और इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स भी शामिल है. लखनऊ की टीम का पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था और इसी वजह से नए सीजन की शुरुआत से पहले कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

ऐसे में अब LSG की टीम केएल राहुल (KL Rahul) को रिटेन करने को तैयार है लेकिन उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है और दूसरे प्लेयर्स को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालाँकि, राहुल लखनऊ की टीम में ही रहने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

KL Rahul और संजीव गोयनका के बीच हुई थी बहस

बतौर खिलाड़ी केएल राहुल LSG में रिटेन, लेकिन IPL 2025 में टीम का नया कैप्टन होगा ये खिलाड़ी 2

दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और इसी वजह से लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बीच बहस हुई थी. बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान LSG को हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 160 रनों से अधिक के स्कोर को 10 ओवरों में ही चेज कर दिया था. इसके बाद मैदान पर ही संजीव बेहद गुस्से में नजर आये थे. उस दौरान वे राहुल (KL Rahul) से गुस्से में बात भी कर रहे थे और इसी वजह से राहुल के बाहर होने की खबर सामने आ रही थी.

ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

बता दें कि समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल (KL Rahul) को लखनऊ एक खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करने के लिए तैयार है. हालाँकि, कप्तानी उनसे छीनी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

राहुल के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन या फिर स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. दरअसल, केएल की कप्तानी में लखनऊ ने दो सीजन तक का रास्ता तय किया, जबकि पिछले सीजन टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुँच सकी थी. इसी को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया जा सकता है.

KL Rahul और संजीव गोयनका के बीच हुई मीटिंग

दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल (KL Rahul) और गोयनका के बीच हाल ही में एक बैठक हुई है. इस दौरान आईपीएल 2025 में होने वाले ऑक्शन को लेकर बातचीत हुई और टीम के स्क्वाड पर भी चर्चा हुई है.

यही नहीं टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने पिछले सीजन फ्रैंचाइजी छोड़ दिया था और ऐसे में अब टीम नया मेंटोर ढूंढ रही है. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें ये कहा जा रहा है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान, रोहित-सूर्या नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी