Karnataka Cricket Team: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कर्नाटक क्रिकेट टीम को अपना अगला मैच पंजाब क्रिकेट टीम के साथ खेलना है, जोकि आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
इस मुकाबले के लिए कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने (Karnataka Cricket Team) स्क्वाड एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को मौका दिया है। लेकिन जिस खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी और खिंचा है वो कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं। राहुल की एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में वापसी हो रही है और उम्मीद है कि इस बार वो कमाल का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल भी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, चूंकि इस मैच के लिए उन्हें कप्तान बना दिया गया है। तो आइए इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं
केएल राहुल की हुई टीम में वापसी

बता दें कि केएल राहुल अभी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रचते हुए आ रहे हैं और अब उनका अगला लक्ष्य कर्नाटक क्रिकेट (Karnataka Cricket Team) की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने पर होने वाला है।
राहुल करीब एक साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। मालूम हो कि केएल लास्ट टाइम बीते साल की शुरुआत में खेलते दिखाई दिए थे और इस दौरान उन्होंने दो पारियों में क्रमशः 26 और 43 रन बनाए थे।
Wholesale changes in #Karnataka #RanjiTrophy team. Padikkal replaces Mayank as captain. KL Rahul comes back along with Prasidh. Abhinav dropped , Karun ruled out pic.twitter.com/W8IAMuXotS
— Manuja (@manujaveerappa) January 26, 2026
देवदत्त पडिक्कल बने कप्तान
बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लास्ट मैच में कर्नाटक (Karnataka Cricket Team) को मयंक अग्रवाल लीड करते नजर आए थे और उनकी कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब 29 तारीख से पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में देवदत्त पडिक्कल टीम को लीड करते दिखाई देंगे। यह भी मालूम हो कि पंजाब के खिलाफ मैच से करुण नायर बाहर हो गए हैं वहीं अभिनव मनोहर को ड्राप कर दिया गया है।
कर्नाटक के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट है ये मैच
बताते चलें कि कर्नाटक और पंजाब के बीच होने वाला यह मैच कर्नाटक के लिए काफी अहम वाला है। चूंकि पंजाब तो पहले ही टूर्नामेंट की चैंपियन बनने की रेस से बाहर है। मगर वो कर्नाटक के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। ग्रुप बी से कर्नाटक के अलावा इस समय महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के पास क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का चांस है। महाराष्ट्र ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड में मध्य प्रदेश से वहीं सौराष्ट्र, चंडीगढ़ से भिड़ने वाली है।
पंजाब के खिलाफ रणजी मैच के लिए Karnataka की टीम
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, अनीश केवी, देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), स्मरण आर, श्रेयस गोपाल, कृतिक कृष्णा (विकेटकीपर), वेंकटेश एम, विद्याधर पाटिल, विद्वथ कावेरप्पा, प्रिसिध एम कृष्णा, मोहसिन खान, शिखर शेट्टी, श्रीजीत केएल (विकेटकीपर) और ध्रुव प्रभाकर।
FAQs
कर्नाटक बनाम पंजाब का मैच कब खेला जाएगा?
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में जड़ा अर्धशतक फिर भी युवराज ने लगा दी क्लास, रिकॉर्ड तोड़ने का दिया चैलेंज