KL Rahul: इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने शुरु में ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं। राहुल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में अपने आक्रामक अंदाज नजर आए। चेपॉक जैसे पिच पर चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ रन मारना आसान नहीं था लेकिन राहुल ने यह बड़ी ही आसानी से किया।
केएल राहुल (KL Rahul) ने चेन्नई के खिलाफ के 77 रनों की तूफानी पारी खेली। मैच के बाद जब राहुल से उनके इस आक्रमक रवैये के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय इस शख्स को दिया। 2022 के बाद से टी20 में राहुल के स्ट्राइक रेट के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जाने लगा था लेकिन अब राहुल फिर से पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं।
KL Rahul ने इस शख्स को दिया टी20 में वापसी का श्रेय
केएल राहुल (KL Rahul) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 51 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल का यह अंंदाज लंबे वक्त बाद देखने को मिला। जिससे फैंस काफी खुश हैं। जब राहुल से इसके पीछे का राज पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय कोच अभिषेक नायर को दिया।
राहुल ने पहले तो अभिषेक नायर को धन्यवाद किया और कहा कि, करुण नायर ने मुझे मनोबल दिया। मैं कैसे अपने सफेद गेंद फॉर्मेट को और अच्छा बना सकता हूं इस बारे में हमारी घंटो बाते होती थी, जिसके बाद से मुझे फिर से खेलने में मजा आने लगा।
टी20 टीम में वापसी की दावेदारी
बता दें केएल राहुल (KL Rahul) साल 2022 के बाद से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें उनके स्ट्राइक रेट के कारण काफी ट्रोल किया जाता था। कुछ का मानना था कि अब राहुल का टी20 में वापसी करना लगभग नामुमकिन हो चुका है लेकिन ऐसा नहीं है, राहुल चेपॉक में 51 गेंदों पर 77 रन जड़ कर यह साबित किया। इस मैच में राहुल इंटेट के साथ 150 की स्ट्राइक रेट से खेलते नजर आए। अब संभावना जताई जा रही है कि यदि राहुल इसी प्रकार फॉर्म में रहे तो जल्द ही वह टी20 टीम में भी वापसी कर सकते हैं।
KL Rahul का शानदार आईपीएल करियर
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के एक धांसू बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने आईपीएल में अपने बल्ले से खूब शोर मचाया है। बता दें राहुल ने आईपीएल में साल 2013 में डेब्यू किया था। बता दें राहुल अभी तक 5 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आरसीबी के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की थी। उसके बाद वह SRH, PBKS, LSG की हिस्सा रह चुके हैं और अब दिल्ली कैपिटल्स में अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। बता दें राहुल ने आईपीएल में अभी तक 134 मैच में 45.47 की औसत से 4775 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RCB के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, पूरी तरह हुए फिट