टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुन लिया गया है। कहा जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का भविष्य केएल राहुल की बल्लेबाजी के ऊपर निर्भर हो सकता है। लेकिन बीसीसीआई ने इन्हें तत्काल ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ‘इंडिया ए’ की टीम के साथ जुड़ने का आदेश दे दिया और ये अभ्यास मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। अब केएल राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलियाई दौरे की वजह से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं। इस दौरे पर केएल राहुल ने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।
KL Rahul ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लगाया बेहतरीन शतक
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 में खेली गई एक आक्रमक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पारी के दौरान केएल राहुल ने 262 गेदों का सामना करते हुए 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रनों की आक्रमक पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम मैच को ड्रॉ करने में सफल हो पाई।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 सीरीज के आखिरी मैच की तो इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 572 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 475 रनों पर सिमट गई और 97 रनों की बढ़त लेकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। अब 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना पाई और मैच ड्रॉ घोषित हो गया।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के टेस्ट करियर की तो इनका करियर औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 53 मैचों की 91 पारियों में 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 8 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन है।