टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुन लिया गया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बहुत ही उम्मीदों के साथ भारतीय टीम के लिए चुना गया है और कहा जा रहा है कि, अगर इनका बल्ला चल गया तो फिर भारतीय टीम आसानी के साथ शृंखला को अपने नाम कर सकती है।
केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली गई एक आक्रमक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। यह शतकीय पारी राहुल के करियर की पहली शतकीय पारी थी।
KL Rahul ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लगाया था शानदार शतक
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बहुत ही उम्मीदों के साथ साल 2014-15 की BGT के लिए चुना गया था। इस सीरीज के आखिरी मुकबले में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने अपने शॉट्स से सभी को प्रभावित किया है। बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल ने 262 गेदों का सामना करते हुए 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रनों की पारी खेली थी। यह पारी केएल राहुल के लिए संजीवनी साबित हुई थी और इसके बाद से ही ये टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं।
फेल हुए तो समाप्त होगा KL Rahul का करियर
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा केएल राहुल (KL Rahul) को जब टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया तो इनके सभी समर्थक बेहद ही खुश हो गए। मगर सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज में खराब प्रदर्शन करते हैं तो फिर इन्हें दोबारा कभी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए इनकी आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के टेस्ट क्रिकेट में आकड़ों की तो इनके आकड़े औसत दर्जे के हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 53 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 33.87 की औसत से 28981 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – टैलेंट बर्बाद करना कोई गंभीर-रोहित से सीखे, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 9491 रन बनाने के साथ चटकाए 641 विकेट, फिर भी हुआ नज़रअंदाज