टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। केएल राहुल को उनकी खराब फार्म की वजह से T20 टीम से बाहर कर दिया गया था और टेस्ट टीम से भी वह चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे। अब श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में भी वह लगातार फेल हुए हैं इसी वजह से कहा जा रहा है कि इनका ओडीआई करियर भी समाप्त है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर केएल राहुल सुर्खियों में बने हुए हैं और सुर्खियों की यह वजह है रणजी क्रिकेट में उनके द्वारा खेली गई आक्रामक पारी। केएल राहुल ने रणजी क्रिकेट की इस पारी में सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।
KL Rahul ने बनाए 337 रन
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल डोमेस्टिक क्रिकेट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। केएल राहुल साल 2015 में खेली गई रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के बराबर कुटाई की थी। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल ने 448 गेंद का सामना करते हुए 47 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 337 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद ही भारतीय टेस्ट टीम में इनकी जगह लगभग तय मानी जा रही थी।
On this day in 2015, KL Rahul scored 337 runs in 448 balls with 47 fours & 4 sixes against UP and he became the first Karnataka batsman to score a Triple Century in the Ranji Trophy history. pic.twitter.com/HvZYEARJDj
— Juman Sarma (@cool_rahulfan) January 30, 2024
कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2025 में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उनकी टीम के लिए घातक साबित हुआ। बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में ही 9 विकेट खोकर 719 रन बना दिया और उसके बाद उन्होंने पारी घोषित कर दी।
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश के तीन ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम में है 220 रनों पर ही धराशाई हो गई। अब तीसरी पारी में 499 रनों की बढ़त को लेकर बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 215 रन बनाए। आखिरी पारी में उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 714 रनों की दरकार थी और टीम खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 42 रन ही बना पाई और यह मैच ड्रॉ घोषित हुआ।
शानदार है KL Rahul का फर्स्ट क्लास करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका कैरियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 93 मैचों की 158 पारियों में 44.18 की औसत से 6760 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतकीय और 32 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया से बाहर करने आया ये खूंखार ऑलराउंडर, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, हर ओवर निकालता विकेट