KL Rahul
KL Rahul

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाकर ये एक मर्तबा फिर से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे। खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंटके द्वारा केएल राहुल को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

लेकिन अब एक मर्तबा केएल राहुल फिर से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और सुर्खियों की यह वजह से डोमेस्टिक टूर्नामेंट में इनके द्वारा खेली गई आक्रमक पारी थी। कहा जा रहा है कि, इस पारी की वजह से ही मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul ने रणजी ट्रॉफी में बनाए 337 रन

47 चौके-4 छक्के...केएल राहुल ने घरेलू क्रिकेट में खेली इतिहास की हाहाकारी पारी, सहवाग को पीछे छोड़ते ठोका तिहरा शतक, बनाए 337 रन 1

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों रणजी ट्रॉफी की एक आक्रमक पारी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पारी में केएल राहुल ने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उत्तरप्रदेश के गेंदबाजों की बेदम कुटाई की थी। इस मैच में केएल राहुल ने 448 गेदों का सामना करते हुए 47 चौकों और 4 शानदार छक्कों की मदद से 337 रन बनाए थे। कहा जा रहा है कि, इस पारी की वजह से ही इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2015 में कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के दरमियान खेले गए मैच में तो इस मैच में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने इस मैच में 9 विकेटों के नुकसान पर 719 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद यूपी की टीम महज 220 रनों पर धराशायी हो गई। 499 रनों की बढ़त लेकर कर्नाटक की टीम एक मर्तबा फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरी और कुल मिलाकर यूपी के लिए आखिरी पारी में 715 रनों का विशाल लक्ष्य सामने कर दिया। चौथी पारी में खेल समाप्त होने तक यूपी की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना पाई और यह मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

यहाँ देखें पूरा स्कोरकार्ड – https://www.espncricinfo.com/series/ranji-trophy-2014-15-775441/karnataka-vs-uttar-pradesh-group-a-775813/full-scorecard

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार हैं केएल राहुल के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 93 मैचों की 158 पारियों में 44.18 की शानदार औसत से 6770 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 18 शतकीय और 32 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – जिनके आगे बेबस हो जाते कमिंस-हेड-स्मिथ, ऐसे ही 5 खतरनाक प्लेयर्स को मौका, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...