KL Rahul
KL Rahul

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टी20 की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी ये आज भी टी20 क्रिकेट में दोबारा हिस्सा लेने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में हिस्सा लेते हुए दिखाई देते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर केएल राहुल (KL Rahul) के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी ही पारी का जिक्र किया जा रहा है। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में ही अपनी छाप छोड़ी थी।

KL Rahul ने की शानदार बल्लेबाजी

6,6,6,6,6,6,6,6…. केएल राहुल में आई ट्रेविस हेड की आत्मा, कोहराम मचाते हुए मात्र 46 गेंदों पर ठोक डाला शतक 1

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेली गई जिस पारी का जिक्र किया जा रहा है वो पारी इन्होंने साल 2016 में खेली थी। राहुल ने यह आतिशी पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल के ऐतिहासिक मैदान में खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 51 गेदों में 12 चौकों और 5 शानदार छक्कों की मदद से 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने अपना शतक महज 46 गेदों में ही पूरा कर लिया था।

भारतीय टीम में मुश्किल है वापसी की राह

टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में यह कहा जा रहा है कि, भले ही ये डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाते हुए खुद को टी20 टीम में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें भारतीय टीम में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा द्वारा टी20 क्रिकेट में सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ही तवज्जो दी जा रही है। हालांकि ये ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में अभी भी भारतीय टीम के साथ लगातार जुड़े हुए हैं।

इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 72 मैचों की 68 पारियों में 37.75 की बेहतरीन औसत और 139.12 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा शतकीय और 22 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – भारत ने अफ्रीका को हराकर जीत लिया टी20 वर्ल्ड कप 2025, कोहली को भाई मानने वाली खिलाड़ी बनी ‘प्लयेर ऑफ़ द टूर्नामेंट’

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...