KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसका अंतिम मुकाबला 31 जनवरी को होना है। इस सीरीज के बीच भारत के प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का आगाज भी हो गया है, जिसमें कई ऐसे स्टार प्लेयर शामिल हैं, जो टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसमें एक नाम केएल राहुल का भी है।
केएल राहुल (KL Rahul) तीन साल से भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें सिर्फ टेस्ट और वनडे में ही चुना जाता है। ऐसे में आईपीएल 2026 से पहले राहुल ने घरेलू क्रिकेट का एक बार फिर से रूख किया है और रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उन्होंने पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेली।
पंजाब के खिलाफ ओपनिंग करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने दिखाई अपनी क्लास

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब की पहली पारी दूसरे दिन 309 पर समाप्त हुई। ऐसे में कर्नाटक पर अच्छी शुरुआत का दबाव था, ताकि जवाब में अच्छा स्कोर बनाया जा सके। इसका दारोमदार अनुभवी केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने कन्धों पर उठाया और मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर 102 रनों की शतकीय साझेदारी में अहम भूमिका निभाई। मयंक अर्धशतक के नजदीक आकर आउट हो गए लेकिन राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी की।
हालांकि, फिफ्टी पूरी करने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ज्यादा देर नहीं टिक पाए और पंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बरार ने एक शानदार बॉल पर कर्नाटक के इस बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया। इस तरह राहुल 87 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में नौ चौके शामिल रहे।
200 रनों के अंदर कर्नाटक की आधी टीम हुई आउट
कर्नाटक को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (KL Rahul) की ओपनिंग जोड़ी ने जरूर शतकीय शुरुआत दिलाई लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद, उसकी पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है। विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की बरसात करने वाले कप्तान देवदत्त पडीक्कल का बल्ला शांत रहा और वो सिर्फ 9 रन ही बना पाए। केवी अनीश ने कुछ देर मोर्चा संभाला लेकिन फिर 75 गेंदों में 32 रन बनाकर वो भी आउट हो गए। आर स्मरण का भी बल्ला नहीं चला और वो भी 9 रन बनाकर आउट हो गए।
इस तरह कर्नाटक ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 166 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। खबर लिखे जाने तक उसने 50 ओवर में 171/5 का स्कोर बना लिया है। क्रीज पर श्रेयस गोपाल (5*) और कृतिक कृष्णा (5*) मौजूद हैं।
रणजी के बाद, IPL 2026 में केएल राहुल (KL Rahul) आएंगे नजर
रणजी ट्रॉफी में लीग स्टेज का यह आखिरी राउंड चल रहा है। इसके बाद, क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो जाएंगे। अभी तक क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक का स्थान पक्का नहीं हुआ है। ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) का यह आखिरी मैच भी हो सकता है। कर्नाटक ने आगे का सफर तय किया तो शायद राहुल भी आगे नजर आएं। हालांकि, इसके बाद राहुल हमें सीधे आईपीएल 2026 में नजर आएंगे, जहां इस सीजन भी वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे।
मिनी ऑक्शन से पहले खबरें थी कि राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ट्रेड करने को देख रही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और अब एक और सीजन डीसी के साथ यह बल्लेबाज नजर आएगा। पिछली बार राहुल ने दिल्ली की तरफ से कुछ कमाल की पारियां खेली थी। इस बार भी उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
FAQs
केएल राहुल ने 87 गेंदों पर कितने रनों की पारी खेली?
रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल किस टीम की तरफ से खेल रहे हैं?
यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा vs शाहबाज शरीफ: पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर तकरार, भारतीय कमेंटेटर का मुंहतोड़ जवाब