Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

केएल राहुल-श्रेयस अय्यर बाहर, तो जडेजा-शमी टीम में लौटे, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया!

Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय श्रीलंका दौरे पर है. श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली शृंखला बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जल्द ही सिलेक्शन कमेटी आधिकारिक रूप में टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला करने का फैसला कर सकती है वहीं टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद शमी को कमबैक करने का मौका दे सकती है.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को किया जा सकता है टीम स्क्वॉड से बाहर

TeamIndia

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म बेहद साधारण रहा है. जिसके चलते इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न शामिल करने का फैसला कर सकती है.

जडेजा और शमी की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल लेवल पर कोई मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिलना तय है.

वहीं लंबे समय से अपनी एंकल इंजरी से ग्रस्त चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब करते हुए नजर आ रहे है लेकिन उनके इंजरी को मैनेज करने वाले अधिकारी से बात करने के बाद पता चला है कि शमी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आ सकते है.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच: 19सितंबर से 23 सितंबर, एम.ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

दूसरा टेस्ट मैच: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपूर

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

यह भी पढ़े: बांग्लादेश सीरीज के लिए शुभमन गिल से छिनी टीम इंडिया की उपकप्तानी, अब ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया वाइस कैप्टन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!