Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की नजरें अब साउथ अफ्रीका दौरे पर फतह हासिल करना है। हालांकि, टीम इंडिया इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वनडे सीरीज (ODI Series) पर ध्यान केंद्रित रही है। वनडे सीरीज की टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली भी खेलते हुए दिखेंगे।
Rohit-Kohli के चेलों को बाहर कर सकते हैं Suryakumar Yadav

साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया के स्क्वाड से सूर्यकुमार यादव वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के जूनियर्स से टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर टी20 टीम में अपनी मनमानी चला सकते हैं औऱ अपने खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं Suryakumar Yadav
साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के टी20 टीम के कप्तान सूर्युकमार यादव टीम इंडिया से रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे औऱ ऋषभ पंत को टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं और वहीं, विराट कोहली के फेवरेट प्लेयर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं। इनकी जगह गौतम गंभीर केकेआर के खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। इस लिस्ट में वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा को मौका मिल सकता है।
KL Rahul और Shreyas Iyer की टीम में वापसी
साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो सकती है। इस दौरे पर टीम इंडिया के उकप्तान की भूमिका केएल राहुल को सौंपी जा सकती है और शुभमन गिल को टीम से बाहर किया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय़्यर, वैभव अरोड़ा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रियान पराग।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज खत्म होते ही फैंस को बड़ी खुशखबरी दे गया ये खतरनाक ऑलराउंडर, बोला- ‘अब खेलूंगा टेस्ट क्रिकेट…