KL Rahul: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हुए एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक वो अपनी काबिलियत के हिसाब से सफलता नहीं प्राप्त कर पाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से टेस्ट में बतौर ओपनर और वनडे में मध्यक्रम में उनका लाजवाब प्रदर्शन रहा है।
हाल ही में केएल राहुल (KL Rahul) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने दूसरे वनडे में बेहतरीन शतक जड़ा था। अब राहुल रणजी में कर्नाटक की तरफ से नजर आएंगे। इस बीच धाकड़ खिलाड़ी ने अपने संन्यास को लेकर बड़ी बात कही है।
संन्यास को लेकर क्या बोले केएल राहुल (KL Rahul)?

किसी भी खिलाड़ी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला काफी मुश्किल होता है और कई बार प्लेयर अपना करियर लंबा भी खींचते हैं। हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) की राय अलग है। राहुल का मानना है कि उनके संन्यास का फैसला मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि जब आपका समय हो जाता है, तो जाना ही पड़ता है।
केविन पीटरसन के यूट्यूब चैनल पर केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
“मुझे नहीं लगता कि संन्यास लेना इतना मुश्किल होगा। अगर आप खुद से ईमानदार हैं, तो जब समय आएगा, तब आएगा। और इसे टालने का कोई फायदा नहीं है। जाहिर है, अभी मुझे इसमें कुछ समय लगेगा।”
केएल राहुल (KL Rahul) ने साफ़ कर दिया है कि जब उनका समय आ जाएगा वो संन्यास लेने से पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी हिंट दे दिया है कि वो आने वाले कुछ साल तक खेलना जारी रखने वाले हैं। ऐसे में उनके फैंस के लिए निश्चित रूप से यह एक अच्छी खबर है।
अपनी इंजरी और मुश्किल समय के बारे में भी केएल राहुल (KL Rahul) ने की बात
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने करियर में कई चोटों से जूझने के मानसिक पहलू के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा,
“कई बार ऐसा हुआ है जब मैं चोटिल हुआ हूं, और मैं कई बार इंजर्ड हो चुका हूं, और यही सबसे मुश्किल लड़ाई है जिसका सामना करना पड़ता है। यह वो दर्द नहीं है जो फिजियोथेरेपिस्ट या सर्जन आपको देते हैं। यह मानसिक लड़ाई है जहां आपका मन हार मान लेता है। आप जानते हैं, जब ऐसा बार-बार होता है, तो आपका मन कहता है, बस बहुत हो गया। आप भाग्यशाली रहे हैं कि क्रिकेट ने आपको काफी पैसा दिया है। आप अगले जितने चाहें उतने साल गुजार सकते हैं।”
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे यह भी कहा कि अब वो समझ चुके हैं कि क्रिकेट के बाद भी दुनिया है और यह खेल किसी के जाने से नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा,
“बस छोड़ दो। जो कुछ तुम्हारे पास है, उसका आनंद लो, तुम्हारा परिवार है, बस वही करो। यही सबसे मुश्किल लड़ाई है। इसलिए मैं खुद को यही समझाने की कोशिश करता हूं कि मैं उतना महत्वपूर्ण नहीं हूं। हमारे देश में क्रिकेट चलता रहेगा। दुनिया में क्रिकेट चलता रहेगा। जीवन में और भी महत्वपूर्ण चीजें हैं और मुझे लगता है कि यह सोच मेरी हमेशा से रही है, लेकिन जब से मेरा पहला बच्चा हुआ है, तब से जीवन को देखने का नजरिया पूरी तरह बदल गया है। तो हां, मैं यही हूं।”
FAQs
केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्यू किया था?
रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल किस टीम के लिए खेलने वाले हैं?
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: अंतिम 2 टी20 के लिए बदली गई न्यूजीलैंड की टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, तो 4 की हुई वापसी