Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…… रणजी खेलने पहुंचें केएल राहुल की आई आंधी, 337 रन का ठोक डाला ऐतिहासिक तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6...... KL Rahul's storm came when he reached Ranji, scored a historic triple century of 337 runs.

KL Rahul – दरअसल, इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में गिने जाते हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी काबिलियत साबित की है। हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) अपनी क्लासिक बल्लेबाज़ी और ठोस तकनीक के लिए मशहूर हैं।

तो वहीं वाइट बॉल क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) ने कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा कारनामा रणजी ट्रॉफी में आया, जब केएल राहुल  (KL Rahul) ने एक ही पारी में 337 रनों की ऐतिहासिक तिहरी सेंचुरी जड़ दी। आइये केएल राहुल (KL Rahul) की इस शानदार पारी के बारे में विस्तार से जानते है। 

केएल राहुल (KL Rahul) की कर्नाटक का विशाल स्कोर

6,6,6,6,6,6...... रणजी खेलने पहुंचें केएल राहुल की आई आंधी, 337 रन का ठोक डाला ऐतिहासिक तिहरा शतक 1बता दे केएल राहुल (KL Rahul) की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दरअसल, इस विशाल स्कोर में अबरार काज़ी का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने 117 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टीम के दो और बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए, जिससे यूपी के गेंदबाज पूरी तरह बैकफुट पर चले गए। साथ ही उत्तर प्रदेश की ओर से प्रवीण कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि अली मुर्तजा को 2 विकेट मिले।

Also Read – गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला टीम इंडिया का नया रविंद्र जडेजा, 4 साल बाद एशिया कप में मचाएगा धमाल

लेकिन एल राहुल (KL Rahul) की शानदार बल्लेबाजी के सामने विपक्षी गेंदबाजों बेबस नजर आए थे। क्यूंकि इस मैच में एल राहुल (KL Rahul) ने 448 गेंदों का सामना करते हुए 337 रन बनाए। बता दे वह करीब 671 मिनट यानी 11 घंटे से ज्यादा समय तक क्रीज पर डटे रहे। और तो और इस दौरान उनके बल्ले से 47 चौके और 4 छक्के निकले और एल राहुल (KL Rahul) की ये पारी 75.22 के स्ट्राइक रेट से खेली गई थी।  

Kl Rahul

उत्तर प्रदेश की पहली पारी और कर्नाटक का पलटवार

इसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम 719 रनों के जवाब में पहली पारी में सिर्फ 215 रन ही बना पाई। जिसमें हिमांशु असनोरा ने 70 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज कर्नाटक के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके। वहीं श्रेयस गोपाल ने 4 विकेट और श्रीनाथ अरविंद ने 3 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हो गए।

फिर इसके बाद कर्नाटक ने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी की, लेकिन इस बार टीम महज 215 रनों पर सिमट गई। बता दे दूसरी पारी में केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। वहीं यूपी की ओर से कुलदीप यादव ने 3 और अमित मिश्रा ने 2 विकेट झटके।

मैच का नतीजा और केएल राहुल (KL Rahul) का जलवा

आपको बात दे दूसरी पारी में 215 रन बनाने के बाद कर्नाटक ने यूपी को जीत के लिए 715 रनों का असंभव लक्ष्य दिया। लेकिन खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश ने 42/2 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा। हालांकि मैच भले ही नतीजे के बिना खत्म हुआ, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) की पारी ने सबका दिल जीत लिया।

और तो और उनके 337 रनों का यह तिहरा शतक रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक मील का पत्थर बन गया। साथ ही बता दे इस मैच में उनके दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

केएल राहुल की खासियत

लिहाज़ा केएल राहुल (KL Rahul) की इस पारी ने एक बार फिर साबित किया कि वह लंबे समय तक क्रीज पर टिककर खेलने और बड़ी पारी बनाने की क्षमता रखते हैं। चाहे टेस्ट हो, ODI या टी20 राहुल हर फॉर्मेट में खुद को ढालने में सक्षम भी हैं। बता दे रणजी ट्रॉफी 2015 का यह तिहरा शतक उनके करियर के सबसे सुनहरे पलों में से एक है, जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस हमेशा याद रखेंगे।

Also Read – एक नंबर के महाफ्लॉप हैं गंभीर के ये 2 लाडले, लेकिन एशिया कप की लिस्ट में सबसे पहले होगा नाम

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!