KL Rahul suddenly took a big step, left cricket, refused to play for this reason

केएल राहुल (KL Rahul): टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है. उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहने का फैसला लिया है. उनका ये फैसला ऐसे समय पर जब उनकी खुद की फॉर्म बहुत अच्छी नहीं है लेकिन उसके बाद भी उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. उनका ये फैसला सभी को बहुत अजीब लग रहा है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्यों और कहाँ से राहुल ने ब्रेक लिया है.

विजय हज़ारे में नहीं खेलेंगे KL Rahul

केएल राहुल ने अचानक उठाया बड़ा कदम, छोड़ा क्रिकेट, इस वजह से खेलने से किया मना 1

आपको बता दें कि, टीम इंडिया ने अभी हाल में बॉर्डर गावस्कर सीरीज ख़त्म की है, जिसमें इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने 10 सालों के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर से कब्ज़ा जमाया है. टीम इंडिया भारत भी नहीं पहुँच पायी है लेकिन उसके पहले ही राहुल ने भारत में चल रही घरेलू क्रिकेट टूर्नमेंट में खेलने से मना कर दिया है.

नाकआउट में हैं कर्नाटक

बता दें कि, कर्नाटक की टीम विजय हज़ारे ट्रॉफी के नाकआउट राउंड में प्रवेश कर चुकी है और माना जा रहा था कि अगर कर्नाटक की टीम नाकआउट में जाती है तो राहुल उसमें खेलते हुए नजर आ सकते है. हालाँकि वो 23 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या फिर नहीं इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान या पुष्टि नहीं आयी है. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में पाँचों टेस्ट मैच खेले थे जिसकी वजह से वो ब्रेक ले सकते है.

पिता बनने की वजह से मिस कर रहे हैं मैच

आपको बता दें कि, राहुल बहुत जल्द पिता बनने वाले है शायद यही वजह है कि वो विजय हज़ारे ट्रॉफी के नाकआउट मैचों में नहीं खेलते हुए दिख सकते है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी थी. राहुल का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन मिला जुला था.

उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाये थे. हालाँकि इस दौरे में वो कोई भी शतक नहीं लगा पाए थे लेकिन उन्होंने दो पचास जरूर लगाए थे. पर्थ में उनके अर्धशतक की बदौलत भारत ने बड़ी ओपनिंग साझेदारी की थी जिसकी वजह से टीम इंडिया उस सीरीज का एकलौता मैच जीतने में सफल हुई थी. वहीँ मेलबर्न में भी उनकी 84 रनों की पारी की वजह से टीम इंडिया फॉलो ऑन सहित मैच बचने में सफल हुई थी.

Also Read: 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक छोटे फॉर्मेट के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने, इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी