KL Rahul vs Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) इस दशक के दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जीता रखे है. विराट कोहली निरंतरता का दूसरा नाम बन चुके है. उन्होंने ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिए है जिसे तोड़ना आने वाले युवाओं के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. विराट कोहली एकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर डॉमिनेट किया ही है बल्कि आईपीएल (IPL) में भी उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
KL Rahul vs Virat Kohli: राहुल ने दिखाई है झलक
वहीँ उनके आँकँड़ो के लिहाज से पार पाने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और उसे तोडना किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है. वहीँ केएल राहुल भी भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से है. उनके पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन दबाव में वो हमेशा बिखर जाते थे लेकिन अब उन्होंने दबाव को झेलना सिख लिया है और अब वो बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है.
उन्होंने अपने शांत स्वाभाव और दबाव में खेलने की क्षमता की वजह से उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को ख़िताब जिताने में मदद की थी और वो उसी फॉर्म को अब आईपीएल में भी कैरी कर रहे है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हुए मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिताया और पॉइंट्स टेबल में टॉप टू पर भी लाकर काबिज कर दिया है.
उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर शानदार पारी खेली है. राहुल और विराट (KL Rahul vs Virat Kohli) दोनों एक ही तरह के बल्लेबाज है और दोनों ने अपनी टीमों को बहुत से मैच जीता रखे है. इस आर्टिकल में हम तुलना करेंगे कि 135 मैचों के बाद राहुल और विराट आंकड़े अच्छे है. क्योंकि आंकड़े अक्सर सच बयां कर जाते है.
साल 2008 से आरसीबी का हिस्सा हैं विराट कोहली
विराट कोहली जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से ही उसका हिस्सा है. उनको साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था. उसके बाद से वो अभी तक उसी टीम के लिए खेल रहे है. उन्होंने उस टीम की वर्षों तक कप्तानी भी की है और उस टीम की बल्लेबाजी को अपने कन्धों पर सालों तक धोया है और अभी भी वहीँ आरसीबी को ढ़ोने में लगे हुए है. हालाँकि इसके बावजूद वो अपनी टीम को ख़िताब नहीं जीता पाए है.
Virat Kohli ने एक सीजन में बनाये हैं सबसे ज्यादा रन
आरसीबी की टीम ने नाम, कप्तान और जर्सी सब कुछ बदल कर देख लिया है लेकिन उनके लिए कुछ भी काम नहीं कर रहा है. विराट की आईपीएल में बादशाहत इसी बात से समझी जा सकती है कि उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर है. साल 2016 में 973 रन बनाये थे और उसके बाद कोई भी खिलाड़ी इस आंकड़े की आस पास नहीं भटक रहा है. क्रिकेट एक टीम गेम है, कोहली भले ही ट्रॉफी न जीते हो लेकिन उन्होंने बतौर बल्लेबाज जो कुछ ट्रॉफी जीतने के लिए किया जा सकता था वो सब कुछ किया है.
- विराट ने अभी तक आईपीएल में 257 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 38.81 की औसत और 132.24 के स्ट्राइक रेट से 8190 रन बनाये है.
- वहीँ अगर 135 मैचों के बाद उनके आंकड़े देखे जाए तो उन्होंने 36.68 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 3889 रन बनाये है.
केएल राहुल को अगला विराट कोहली माना जाता था. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में टैलेंट और पोटेंशियल दिखाया था जिसकी वजह से उन्हें इतना ज्यादा हाइली रेट किया जाता था. उन्होंने कुछ ऐसी पारियां खेली भी है जिसमें उनका टैलेंट दिखता था. राहुल ने आईपीएल में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से वो हमेशा ऑरेंज कैप की दौड़ में बने रहते थे और वो दो बार ऑरेंज कैप जीत भी चुके है.
लखनऊ की टीम में रिटेन नहीं हुए थे KL Rahul
राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल में अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है लेकिन बीते कुछ सालों में जब से वो कप्तान बने थे तब से ही उनके स्ट्राइक रेट के ऊपर काफी चर्चा होती थी जिसकी वजह से उनको लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका से मैच हारने के बाद फटकार भी लगायी थी और यही कारण है कि उन्होंने लखनऊ के लिए रिटेन न होने का निर्णय लिया था और उसके बाद उन्होंने दिल्ली की कप्तानी भी ठुकरा दी थी. और उनके लिए ये निर्णय काफी अच्छा साबित होता हुआ दिख रहा है. वो अब फ्रीली बल्लेबाजी कर रहे है और अपनी टीम को मैच जीता रहे है.
पंजाब के लिए राहुल ने किया हैं बेस्ट प्रदर्शन
राहुल ने अभी तक आईपीएल में कई फ्रैंचाइज़ी के लिए खेला है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आरसीबी से की थी लेकिन वो मिले मौकों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने अगले दो साल एसआरएच के लिए खेलने का मौका मिला था. साल 2016 में उनकी फिर से आरसीबी में वापसी हुई थी और उसमें उन्होंने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था. साल 2018 से 2021 तक वो पंजाब की टीम में थे जो उनके अभी तक आईपीएल के बेस्ट सालों में से एक थे.
साल 2022 में उन्हें लखनऊ की टीम ने ड्राफ्ट में लिया था लेकिन लखनऊ के लिए वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से उन्होंने लखनऊ के रिटने न होते हुए ऑक्शन में आने का फैसला लिया था. इस बार उन्हें दिल्ली की टीम ने ऑक्शन में चुना था और अब वो उनके भरोसे पर बिलकुल खरे उतर रहे है.
- राहुल के आईपीएल में अभी तक 135 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 46.36 की औसत और 135.67 के स्ट्राइक रेट से 4868 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 39 अर्धशतक लगाए है.
135 मैचों में विराट से आगे हैं राहुल
वहीँ अगर दोनों खिलाड़ियों की तुलना की जाए तो उन्होंने 135 मैचों के बाद तो राहुल ने विराट से ज्यादा रन बनाये है और उनका औसत भी कोहली के मुकाबले ज्यादा है लेकिन कोहली ने इसके बाद जो पीक पकड़ी है उसके लिए राहुल को अभी बहुत मेहनत करनी है.
Also Read: राहुल द्रविड़ के फैसले के खिलाफ हुआ उनका ही चेला, मिड IPL सीजन छोड़ने जा रहा राजस्थान रॉयल्स