KL Rahul: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले दिनों अपनी बल्लेबाजी के लिए खूब चर्चाओ में थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जो आतीशि पारी खेली थी उसके बाद से सभी राहुल की बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि राहुल ने इस आईपीएल सीजन भी खूब सुर्खिया बटोरी थी।
राहुल (KL Rahul) के लिए यह साल बल्ले के लिए काफी शानदार रहा। इस आईपीएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद अब शाह रुख खान अब केएल राहुल (KL Rahul) को केकेआर (KKR) में शामिल करना चाहते हैं। हालांकि राहुल ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया है। अब क्या है इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई आईए जानते हैं-
KL Rahul के KKR में शामिल करना चाहते हैं शाहरुख खान
सिनेमा जगत के सुपर स्टार शाहरुख खान जोकि केवल सिनेमा में ही नहीं बल्कि क्रिकेट में भी अपने पैर जमा चुके हैं। वह विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक हैं। शाह रूख की केकेआर आईपीएल की सफल टीमों से एक है। टीम ने 3 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है। भले ही पिछले साल केकेआर आईपीएल की चैंपियन रही हो लेकिन यह साल टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। इस साल केकेआर में कप्तान परिवर्तन हुआ जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर दिखा। केकेआर ने इस साल अपना गेम प्वाइंट्स टेबल पर 8वें पायदान पर खत्म किया। जिस कारण अब टीम के मालिक शाहरुख खान चाहते है कि केएल राहुल केकेआर में शामिल हो जाए।
शाहरुख खान ने KL Rahul को ऑफर किए इतने करोड़
शाहरूख खान चाहते हैं कि केएल राहुल किसी भी कीमत पर केकेआर के साथ जुड़ जाएं। फ्रेंचाइजी ने राहुल के सामने कई कीफायती ऑफर भी रखे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार केकेआर फ्रेंचाइजी ने राहुल के सामने केकेआर में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रूपये और केकेआर की कप्तानी देने का ऑफर रखा है। हालांकि राहुल ने केकेआर के इस ऑफर को ठुकरा दिया है। उन्होंने केकेआर को मना कर दिल्ली कैपिटल्स में ही बने रहने का फैसला किया है। वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही अपने आगे का सफर जारी रखना चाहते हैं।
🚨KL RAHUL SAYS NO TO KKR🚨
KL Rahul, despite being offered ₹25 crore and the captaincy, refused to join KKR and will continue with Delhi Capitals. pic.twitter.com/9VJrPdVuF1
— Lordgod 🚩™ (@LordGod188) August 28, 2025
दिल्ली कैपिटल्स में मचाया धमाल
बता दें दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को इस साल 14 करोड़ में खरीदा था। इससे पहले राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। जिसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए और राहुल उसके बाद इस सीजन एक अलग ही अंदाज में नजर आए। राहुल ने इस साल 53.90 की औसत से 539 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा। उन्होंन आरसीबी के खिलाफ बेंगलौर के मैदान पर 112 रनों का नाबाद पारी खेली थी।
FAQs
KKR के नाम कितने आईपीएल ट्रॉफी है?
केएल राहुल ने इस सीजन कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: सरफराज-ईशान-श्रेयस की वापसी, करुण-साई-जगदीशन का कटा पत्ता, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम हुई तैयार