Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4…. ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेलने पहुंचे केएल राहुल ने 671 मिनट तक क्रीज पर की बल्लेबाजी, ठोक डाला तिहरा शतक

KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 2 अनौपचारिक टेस्ट खेलने के लिए गए हुए थे. अनौपचारिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उसके बावजूद रिपोर्ट्स यह है कि कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे.

इसी बीच हम आपको केएल राहुल (KL Rahul) के द्वारा भारत के घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक मैराथन पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें केएल राहुल ने 671 गेंदों का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए तिहरा शतक लगाया था.

केएल राहुल ने साल 2014-15 के रणजी सीजन में खेली थी 337 रनों की पारी

KL Rahul

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की बात करें तो उन्होंने साल 2014-15 के रणजी सीजन में उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए एक मुकाबले में अपनी टीम कर्नाटका की तरफ से ओपनिंग करते हुए 337 रनों की पारी खेली थी. केएल राहुल की इस 337 रनों की पारी की मदद से कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 719 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

KL Rahul

केएल राहुल के तिहरा शतक लगाने के बावजूद ड्रॉ रहा मुकाबला

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए रणजी (Ranji Trophy) मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने केएल राहुल (KL Rahul) की 337 रनों की पारी की मदद से पहली पारी में 719 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में महज 220 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में कर्नाटक की टीम का भी हाल बेहाल रहा और कर्नाटक की टीम ने भी दूसरी पारी में 215 रन बनाए. जिसके जवाब में मुकाबला समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए थे.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुछ ऐसे है केएल राहुल के आंकड़े

केएल राहुल (KL Rahul) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 98 मुकाबले खेले है. इन 98 मुकाबलो में केएल राहुल ने 43 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6986 रन बनाए है. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 34 अर्धशतकीय और 18 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: संजू सैमसन की तूफानी टी20 फॉर्म ने बर्बाद किया इन 3 विकेटकीपर्स का करियर, अब कभी नहीं पहन पाएंगे देश की जर्सी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!