KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। साथ ही दोनों टीमों ने इसे लेकर अपनी प्रैक्टिस शुरु कर दी है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाना है।
इसी बीच आज हम केएल राहुल (KL Rahul) की एक पारी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रनों की शानदार पारी खेली थी। आईए जानते हैं राहुल की उस पारी के बारे में-
BGT में KL Rahul ने खेली 110 रनों पारी
टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेलना है, जिसके लिए टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही है। लेकिन इससे पहले बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 110 रनों की शानदार पारी खेली थी।
राहुल ने 262 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 110 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। केएल राहुल का साथ देते हुए विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेलते हुए 147 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ऐसा रहा मैच का हाल
साल 20215 में खेले गए इस सीरीज में केएल राहुल का एक अलग अंदाज देखने को मिला था। उन्होंने अपनी क्षमता दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भर्ता बनाया था। बता दें साल 2015 में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया के लिए 572 रनों की पारी खेली जिसके जवाब में भारत की टीम 475 रन ही बना सकी। उसके बाद एक बार फिर मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों की पारी खेली फिर टीम इंडिया सात विकेट के नुकसान पर 252 रन बना सकी, हालांकि मुकाला ड्रॉ था। लेकिन सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था।
Perth Test में KL Rahul कर सकते हैं ओपनिंग
बता दें केएल राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह टीम के साथ प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। दरअसल खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं। जिस कारण केएल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: कोहली-राहुल-रोहित बाहर, बॉर्डर-गावस्कर के लिए बदली टीम इंडिया की 18 सदस्यीय टीम, ये खिलाड़ी लेंगे अब हिस्सा