KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया को अभी की सीरीज खेलनी है। भारत को अभी 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भिड़ना है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया गया है। इस सीरीज के शुरु होने से पहले हम आपको राहुल (KL Rahul) की एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें उन्होंने विपक्षी गेंदबाजो का भर्ता बनाते हुए  337 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली थी। तो आईए जानते हैं राहुल की उस पारी के बारे में-

KL Rahul ने रणजी में दिखाया रौद्र रूप

KL Rahul

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना है जिसके लिए वह लगातार प्रैक्टिस कर रहे है। लेकिन इससे पहले राहुल ने एक मैच खेलते हुए 337 रनों की धमाकेदार पारी से सबको हैरान कर दिया था।

उन्होंने साल 2015 के रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए 47 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 337 रन बनाए थे। उनकी इस पारी ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों को खूब परेशान किया था। राहुल को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

ऐसा था मैच का हाल

कर्नाकट और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए इस मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 1ृ719 रनों की पारी खेली जिसके बाद मैदान पर उतरी उत्तर प्रदेश की टीम केवल 220 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी की बात की जाए तो उसमें कर्नाटक ने 215 रनों की पारी खेली थी। जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए। हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था।

KL Rahul का टेस्ट करियर

केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था। राहुल ने अब तक भारत के लिए 53 मुकाबले खेले हैं। जिनमें 91 पारियों 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए हैं। राहुल ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। इस सीरीज में केएल राहुल से टीम और सेलेक्टर्स दोनों को काफी उम्मीदें हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रणजी के बादशाह थे ये 2 भारतीय बल्लेबाज, रोहित-कोहली ने अपनी जगह बचाने की चक्कर में कभी टीम इंडिया में नहीं दिया मौका