KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है जिसमें भारत को पहले मुकाबले में 61 रनों से जीत हांसिल हुई है। इस सीरीज के बाद भारत को बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इसी बीच आज हम केएल राहुल (KL Rahul) की एक ऐसी पारी के बारे में बात करेंगे। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए महज 51 गेंदों पर 212 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

51 गेंदों पर बाउंड्री से ही हांसिल कर लिए 212 रन

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) भले ही इस समय अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को खूब परेशान किया था। राहुल ने साल 2015 में रणजी ट्रॉफी कर्नाटक के लिए खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा था। उस मुकाबले में राहुल ने 337 रनों की पारी खेली थी लेकिन 47 चौको और चार छक्कों की मदद से महज 51 गेंदों में 212 रन जड़े थे।

उस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कर्नाकट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 719 रनों की पारी खेली। हालांकि मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गेम में वापसी की रहेगी कोशिश

बात करें केएल राहुल (KL Rahul) के मौजूदा प्रदर्शन की तो वह कुछ खास नहीं है, जिस कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल बेहद निराश किया। इसके बावजूद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए केएल राहुल को टीम में जगह मिली है। राहुल इस मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे और गेम में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्हें अपने प्रदर्शन से टीम के लिए किफायती साबित होना होगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4,4…. भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज ने रणजी में मचाया कोहराम, 758 मिनट, 560 बॉल, 353 रन