टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में भी जाना माना चेहरा है। आईपीएल में केएल राहुल इस समय लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम का हिस्सा है और पिछले दो सत्रों से टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2024 के दरमियान लखनऊ के मालिक और केएल राहुल के बीच कुछ विवादों को पनपते हुए देखा गया था।
उसी के बाद से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब केएल राहुल ज्यादा समय तक लखनऊ के साथ नहीं रहेंगे। इसी बीच अब खबरें आ रही है कि केएल राहुल आगामी आईपीएल सत्र के पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
RCB के साथ जुड़ सकते हैं KL Rahul
दरअसल बात यह है कि, केएल राहुल (KL Rahul) इस समय दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इंडिया ए व इंडिया बी के बीच दिलीप ट्रॉफी का यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में जब केएल राहुल मैदान में आए तो वहां पर उपस्थित समर्थकों ने केएल राहुल और आरसीबी के समर्थन में नारे लगाए।
इसी वजह से कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, केएल राहुल (KL Rahul) आगामी सत्र से पहले लखनऊ छोड़कर बेंगलुरु की टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, कल राहुल आगामी सत्र में टीम के साथ जुड़कर एक कप्तान के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
Fans chanting “RCB Captain, KL Rahul” at the Chinnaswamy stadium during Duleep Trophy. 🔥
– THE BOND BETWEEN CLASS KL & BENGALURU…!!!!! ❤️pic.twitter.com/kO88b5KMC6
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 8, 2024
KL Rahul पहले भी रहे हैं RCB के स्क्वाड का हिस्सा
यह कोई पहली मर्तबा नहीं होगा कि जब केएल राहुल (KL Rahul) बेंगलुरु की टीम के साथ जुड़ेंगे, राहुल इसके पहले भी बेंगलुरु के साथ कई सत्रों तक थे। लेकिन बाद में बेंगलुरु की मैनेजमेंट ने केएल राहुल को स्क्वाड से बाहर करने का फैसला किया और उसके बाद से यह पहले पंजाब और बाद में लखनऊ की टीम के साथ जुड़ गए। अब जब लखनऊ के मालिक के साथ इनका विवाद जग जाहिर है तो यह लखनऊ के दामन को छोड़ सकते हैं।
कुछ इस प्रकार है करियर
अगर बात करें बतौर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के आईपीएल प्रदर्शन की तो इनका आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है। केएल राहुल ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 132 आईपीएल मैचों की 123 पारियों में 45.46 की शानदार औसत और 134.6 0 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा शतकीय और 37 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां जड़ी हैं, वहीं आईपीएल में उनके नाम 400 चौके और 187 शानदार छक्के भी दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए 2 अलग-अलग उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन दोनों को सौंपी जिम्मेदारी