RCB

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस साल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुट गई है। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की अन्य टीमें भी आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए कमर कस चुकी हैं। आरसीबी (RCB) इस मेगा ऑक्शन में कई सारे परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने की कोशिश करेगी क्योंकि अब तक उन्होंने एक भी खिताब नहीं जीता है।

RCB के कप्तान बन सकते हैं KL Rahul

KL Rahul
KL Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इस साल विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी नजर आ सकते हैं। इस साल मेगा ऑक्शन से पहले इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रेडिंग विंडो खुलते ही आरसीबी की टीम राहुल को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। पिछले साल एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका से विवाद के बाद केएल राहुल एलएसजी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। इससे पहले भी राहुल आरसीबी की टीम के लिए खेल चुके हैं।

Faf du Plessis को रिलीज कर सकती है RCB

फॉफ डु प्लेसिस आईपीएल के 17वें सीजन में आरसीबी की टीम के कप्तान की भूमिका में थे। हालांकि, प्लेसिस इस समय चालीस साल के हैं और अब शायद इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले सकते। दूसरी तरफ आरसीबी केएल राहुल को कप्तान बनाने के लिए लखनऊ के साथ ट्रेड भी कर सकती हैं। मेजर लीग क्रिकेट के हालिया सीजन में प्लेसिस सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे और उनका स्ट्राइक रेट 173 का था। ऐसे में एलएसजी केएल राहुल की जगह विस्फोटक और अनुभवी प्लेसिस को टीम में शामिल कर सकती है।

इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB

आरसीबी की टीम अपने पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इस लिस्ट स्पिन के धांसू खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज रजत पाटीदार, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल को रिटेन कर सकती है। इसके अलावा इंग्लैंड के विल जैक्स और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को भी अपनी टीम में जोड़े रह सकती है।

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत-पाकिस्तान के बीच होगा WTC फाइनल, सिर्फ टीम इंडिया को करना होगा यह काम