KL Rahul

KL Rahul: 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) अपनी पूरी तैयारी और ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी।

इस मुकाबले के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जिसकी केएल राहुल ने कल्पना भी नहीं की होगी। तो क्या है वो खुशखबरी आईए जानते हैं-

राहुल को मिलने वाला है तगड़ा सरप्राइज

KL Rahul

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले मैच से चर्चा में हैं। पिछले मैच में राहुल ने एक विनिंग पारी खेली है। जिसके बाद से केएल राहुल की चारो तारिफ हो रही है। इसी बीच आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक खबर आ रही है।

आईपीएल के इस 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। रिपोर्ट है कि 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंप सकते हैं। राहुल को पहले टीम कप्तानी का अनुभव भी है जिसका टीम फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

14 करोड़ में DC में शामिल हुए केएल राहुल

बता दें इस आईपीएल सीजन केएल राहुल अब लखनऊ सुपर जायंट्स नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स से खेलते नजर आएंगे। दरअसल LSG ने इस सीजन अपने कप्तान को रिलीज कर दिया जिसके बाद केएल मेगा ऑक्शन में उतरे। ऑक्शन में कई टीमों  ने राहुल पर दांव लगाया लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

राहुल का IPL करियर

अगर केएल राहुल (KL Rahul) के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक 4 टीमों के लिए खेला है। उन्होंने अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब  किंग्स और अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला है। अब इस आईपीएल सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अभी तक कुल 132 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 45.46 की औसत से 4683 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:  कोच गंभीर के इस खराब फैसले की वजह से कहीं टीम इंडिया को करना ना पड़ जाए फाइनल में हार का सामना