बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series): टीम इंडिया फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और वहां पर 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) खेल रही है. इस सीरीज के दो मैच हो चुके है और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है.
टीम इंडिया ने पर्थ में पहला मैच जीतकर सभी को हैरान किया था तो वहीँ ऑस्ट्रेलिया ने अगला मैच जीतकर कमबैक कर लिया है और सीरीज को बराबरी पर लेकर खड़ा कर दिया है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बीच में ही छोड़ सकते है और वो इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है.
कर्नाटक की विजय हज़ारे की संभावित टीम में शामिल हुए राहुल
दरअसल आपको बता दें कि, केएल राहुल को कर्नाटक की टीम ने अपने विजय हज़ारे की संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है. विजय हज़ारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी और उसका फाइनल मुकबला 18 जनवरी को खेला जायेगा. राहुल को संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल तो किया गया है लेकिन उनके विजय हज़ारे में खेलने की संभावनाए बहुत कम है.
Border Gavaskar Series खेल रहे हैं केएल राहुल
कर्नाटक का आखिरी लीग मुकाबला 5 जनवरी को नागालैंड के खिलाफ खेलना है. तब टीम इंडिया बॉर्डर गावसकर सीरीज में अपना आखिरी मुकाबला खेल रही होगी. कर्नाटक की टीम अगर नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करती है तो राहुल कर्णाटक के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेल सकते है.
कर्नाटक की टीम में देवदत्त पडिकल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी शामिल है. वो दोनों भी फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का हिस्सा है. टीम इंडिया का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अगला मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जायेगा. जिसके लिए टीम इंडिया जोर शोर से अभ्यास कर रही है.
कर्नाटक की विजय हज़ारे के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट-
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, प्रिसिध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल, एलआर चेतन, मैकनील नोरोन्हा, श्रेयस गोपाल, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, मनोज भंडागे, हार्दिक राज, वी. कौशिक, विद्याधर पाटिल, शुभांग हेगड़े, अभिलाष शेट्टी, मोहसिन खान, आर स्मरण, लवनिथ सिसौदिया, वी. वैशाख, मनवंत कुमार, यशोवर्धन परंतप, प्रवीण दुबे, एम. वेंकटेश, निकिन। जोस, केवी अनीश, के. शशिकुमार, पारस गुरबक्स आर्य, शिखर शेट्टी, किशन बेदारे, हर्षिल धर्माणी, विदवथ कवरप्पा, क्रुथिक कृष्णा.