KL Rahul
KL Rahul

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) इस समय भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ये बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। इस दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, अब इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

केएल राहुल (KL Rahul) के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद मायूस हो गए हैं और वो कह रहे हैं कि, हर एक परिस्थिति में इन्हें भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। राहुल के बारे में कहा जाता है कि, ये अपनी बल्लेबाजी से महज कुछ ही ओवरों में नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं।

KL Rahul को मौका मिल पाना मुश्किल

kl rahul

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में यह खबर आई है कि, इन्हें टीम इंडिया की प्रबंधन के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं दिया जाएगा। लेकिन असल बात यह है कि, राहुल स्क्वाड का हिस्सा तो होंगे मगर ये अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो पाएंगे। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन कॉंबिनेशन के लिए इन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

ये खिलाड़ी कर सकता है KL Rahul को रिप्लेस

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में कहा जा रहा है कि, ये प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ सालों से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ही मौका दिया जाएगा।

कुछ इस प्रकार के हैं पंत के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर की तो इनका ओडीआई करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 31 मैचों की 27 पारियों में 33.50 की औसत और 106.21 के स्ट्राइक रेट से 871 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली और जडेजा ने तो नहीं लिया संन्यास, लेकिन नए साल की शुरूआत में ये 3 भारतीय खिलाड़ी ले सकते रिटायरमेंट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...