बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy): टीम इंडिया (Team India) का इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू होने में कुछ से बाकी है। लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया को झटके के ऊपर झटके लगते जा रहे हैं। टीम इंडिया को मैच सिमुलेशन के दौरान ओपनिंग बल्लेबाज के एल राहुल चोटिल हो गए है। आपको बता दें, कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा।
चोटिल राहुल हो सकते हैं Border Gavaskar Trophy से बाहर
आपका बता दें, कि मैच सिमुलेशन के दौरान भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल की कोहनी में गेंद लगी थी। दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा की गुड लेंथ से गेंद उठकर उनकी कोहनी में लगी थी जिसके बाद राहुल दोबारा प्रैक्टिस करने नहीं आए थे और उन्हें स्कैंस के लिए सीधे हॉस्पिटल भेज दिया गया था। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता रिपोर्ट्स आने के बाद ही चल सकता है।
देवदत्त पड्डिकल को मिल सकता हैं मौका
टीम मैनेजमेंट ने राहुल की चोट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पहले टेस्ट को शुरू होने में अब कम ही समय बचा है इसलिए टीम मैनेजमेंट राहुल की जगह देवदत्त पड्डिकल को टीम में मौका दे सकती है। देवदत्त ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टॉप ऑर्डर के फेल हो जाने के बाद शानदार पारी खेली थी। हालांकि वो शतक लगाने से चूक गए थे।
भारत वापस आ सकते हैं राहुल
राहुल की चोट को देखते हुए उन्हें भारत वापस भेजा जा सकता है जबकि देवदत्त पड्डिकल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोका जा सकता है। देवदत्त ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद उन्हें टेस्ट के मुख्य बल्लेबाजों के वापस आ जाने के बाद टीम में मौका नहीं मिला है, लेकिन राहुल की चोट उनके लिए दरवाजे खोलने का काम कर सकती है। राहुल की गैर मौजूदगी में देवदत्त पड्डिकल ओपनिंग कर सकते है।
टीम इंडिया पिछले 4 बार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय चल रही है। उन्होंने पिछली दो बार ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी जीती थी लेकिन इस बार उन्हें सीरीज जीतने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी।
Also Read: सरफराज-राहुल-गिल बाहर, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान