KL Rahul

KL Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए चेन्नई के मैदान पर टेस्ट मैच खेल रहे है. केएल राहुल लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कमबैक कर रहे है. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) ने बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

ऐसे में आज हम आपको केएल राहुल (KL Rahul) की एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें राहुल ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए अपनी टीम के लिए 132 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल क्रिकेट में पंजाब किंग्स से खेलते हुआ गरजा था राहुल का बल्ला

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल क्रिकेट में साल 2018 से लेकर साल 2021 तक पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था. साल 2019 से लेकर साल 2021 तक केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी की थी. केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2020 में हुए आईपीएल सीजन में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 132 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 132 रनों की पारी में केएल राहुल ने 14 चौके और 7 छक्के लगाए थे.

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की 132 रनों की पारी की मदद से अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने 17 ओवर की बल्लेबाजी में 109 रनों का ही स्कोर खड़ा किया था. जिस कारण से पंजाब किंग्स (PCB) की टीम ने यह मुकाबला 97 रनों से अपने नाम किया था.

आईपीएल क्रिकेट में शानदार है केएल राहुल के आंकड़े

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) ने अब तक 4 फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है. केएल राहुल ने आईपीएल क्रिकेट में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइज़र्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया.

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल ने इस अब तक आईपीएल (IPL) क्रिकेट में 132 मुकाबले खेले है. इन 132 मुकाबलो में केएल राहुल ने 45.46 की शानदार औसत और 134.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4683 रन बनाए है. केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल क्रिकेट में इस दौरान 4 शतकीय और 37 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! गिल-सिराज बाहर, सरफराज-कुलदीप की एंट्री