KL Rahul: भीरतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जोकि मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। जिसमें केएल का बल्ला भले ही खामोश रहा हो लेकिन केएल का बल्ला जब बोलता है तब अच्छे-अच्छे गेंदबाज खामोश हो जाते हैं। ऐसा ही एक कारनामा केएल ने कर दिखाया है उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर शतकीय पारी खेलते हुए 132 रनों की शानदार पारी खेली है।
गेंदबाजो को किया परेशान
केएल राहुल भले ही मौजूदा समय में अच्छे प्रदर्शन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन वह बहुत ही अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई बार विपक्षी गेंदबाजों को खूब धोया है। राहुल ने साल 2020 में अपनी उसी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था जब उन्होंने आईपीएल की टीम किंग इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों को पानी पिलाया था।
उस मुकाबले में केएल राहुल ने 169 गेंदों पर 232 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। राहुल के 14 चौकों और सात छक्कों की बदौलत टीम का स्कोर 206 का था। जिसके बाद जवाब में मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम महज 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। ॉ
प्रदर्शन की जद्दोजहद से जूझ रहे राहुल
हालांकि केएल राहुला का मौजूदा प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। वह वर्तमान अच्छे प्रदर्शन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिस कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था। बता दें कि न्यूजीलैं सीरीज में राहुल का प्रदर्शन बिलकुल अच्छा नहीं है। उन्हें लगातार टीम में मौका दिया जा रहा लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
अगर उनके हालिया आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने पिछले कुछ मैच में 0 &12, 68, 16 & 22, 37 & 57, 0, 31 रनों की पारियां खेली हैं। उन्होंने साल 2024 में केवल 5 टेस्ट मैच खेले हैं उसमें भी उन्होंने 33.42 की औसत से 234 रन बनाए हैं वहीं अगर वनडे की बात करें तो उन्होंने 2024 में केवल 2 मैच खेले हैं जिसमें 15.50 की औसत से महज 31 रन बनाए हैं।