KL Rahul's card being removed from Champions Trophy, wicketkeeper having skills like Dhoni is replacing him

केएल राहुल (KL Rahul): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन बहुत जल्द ही भारतीय टीम का चयन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 जनवरी को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का पत्ता कट सकता है। जबकि केएल राहुल (KL Rahul) की जगह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए धोनी की तरह हुनर रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है।

KL Rahul का कट सकता है पत्ता

चैंपियंस ट्रॉफी से कट रहा केएल राहुल का पत्ता, धोनी की तरह हुनर रखने वाला विकेटकीपर कर रहा रिप्लेस 1

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अभी कुछ खास फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। जबकि वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल पिछले साल खेले गए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहद ही खराब प्रदर्शन किए थे।

जिसके चलते अब हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम से बाहर कर सकते हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल को 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह मिल सकती है। हालांकि, उनके खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा सकता है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद उन्हीं की तरह हुनर रखने वाले युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका मिलना तय है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, नंबर 5 पर ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।

जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से केएल राहुल का पत्ता कटता नजर आ रहा है। ऋषभ पंत ने वनडे फॉर्मेट में कुछ शानदार पारियां खेली हैं। जबकि उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

ऋषभ पंत का वनडे करियर

बात करें अगर, ऋषभ पंत के वनडे करियर की तो उन्होंने अबतक 31 वनडे मुकाबले ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 27 पारियों में बल्लेबाजी की है और करीब 34 की औसत से 871 रन बनाए हैं। पंत का वनडे में स्ट्राइक रेट 106 का है। जिसके चलते उन्हें राहुल से पहले जगह मिल सकती है। क्योंकि, पंत नंबर 5 पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर एक अच्छे स्कोर तक पंहुचा सकते हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. रणजी खेलने पहुंचे शुभमन गिल ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेली 268 रन की ऐतिहासिक पारी ​